Sales Executive in ICICI Bank | पोस्ट किया |
Working with Maruti Suzuki | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
यहां पर आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे की आप ठण्ड के मौसम मे अपने कार का ख्याल किस तरह से रख सकते हैं। क्योंकि ठंड का मौसम आते ही कार में छोटी बड़ी दिक्कतें आने लगती हैं। तो इन दिक्कतों से बचने के लिए हम आपको कुछ उपाय बताते हैं। जैसे कि ठंड के मौसम में व्यक्ति अपने आप को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर पहन लेते है ठीक उसी तरह रात के समय में कार को किसी मोटे से कपड़े ढाक देना चाहिए ताकि कार का इंजन खराब ना हो। दूसरी बात है कि जो व्यक्ति अपनी कार की सर्विसिंग अच्छे से नहीं करवाता है उसकी कार जल्दी खराब हो जाती है इसलिए जरूरी है कि ठंड के मौसम में कार की सर्विसिंग समय-समय पर करवानी चाहिए।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
ठंड के मौसम मे हम अपनी कार का ख्याल रखते हुये फ़ॉन्ग लैंप का ध्यान रखना चाहिए यदि आपकी कार के फॉग लैम्प काम नहीं कर रहा है तो आप उसे समय रहते सही करवा लें। यदि आपकी कार में फॉग लैम्प नहीं है तो उसे जल्द ही फिक्स करवा ले, क्योंकि सर्दी के मौसम में जब धुंधा होता है तब फॉग लैम्प बहुत ही काम मे आता है।
जिन व्यक्तियों की कार में बैटरी पुरानी हो जाती है और वह लोग ज्यादा कार नहीं चलाते है तो ऐसे मे उन लोगो क़ो 3-5 दिन में अपनी कार को 5-7 किमी तक जरूर चलाना चाहिए जिससे कार की बैटरी हमेशा चार्ज रहेंगी और कार को सर्दी के मौसम में स्टार्ट करने मे कोई परेशानी नहीं आएगी।
0 टिप्पणी