Others

ठंड के मौसम में हम अपनी कार का ख्याल कैस...

V

| Updated on August 4, 2023 | others

ठंड के मौसम में हम अपनी कार का ख्याल कैसे रख सकते है?

3 Answers
788 views
D

@dharmdass1824 | Posted on December 25, 2017

अब मानसून का मौसम लगभग ख़त्म होने को चला है और इस मौसम के खत्म होने के बाद सर्दियों का मौसम शुरू होगा| तो आज हम आप को बताने जा रहे है की सर्दी के मौसम में आप अपनी कार का ख्याल कैसे रख सकते है क्योकि ठंड के दिनों में आपकी कार को नुकसान हो सकता है| इस ठंड के मौसम की वजह से आपकी कार बहुत सी छोटी-बड़ी दिकत्ते आ सकती हैं। ऐसे में आपको किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए इन आसान से उपायो को करना चाहिए, इन उपायो से आप सर्दी के मौसम में भी रख सकते है अपनी गाड़ी ख्याल रख सकते है|
१.गाड़ी का रंग न उतरे उससे बचने के लिए यह करना चाहिए :- जैसे इंसानो को सर्दियों में आपके शरीर को ढकने के लिए जैकेट और हाथो को ढकने के लिए दस्तानो की जरूरत होती है, उसी तरह आपकी गाड़ी को भी ठंड में कवर करने की जरूरत होती है| अगर आप अपनी गाड़ी के रंग को ओस वगैरह से खराब होने से बचाना चाहते है तो आप अपनी कार के ऊपर पॉलीमर वैक्स लगा सकते है| इससे गाड़ी के रंग के ऊपर एक तरह की परत चढ़ जाती है जिससे ओस की वजह से कार के ऊपर पानी नहीं रुकता।
२.गाड़ी की लाइट्स को ठीक रखे:- ठंड के दिनों में धुंध और कोहरा जैसी समस्या होना आम बात है, इससे समस्या से बचने के लिए आप को अपनी गाड़ी की सभी लाइट्स को ठीक और चालू रखने की जरूरत होती है। इस ठंड के मौसम में हेड लाइट्स और फॉग लाइट खासकर ठीक होनी चाहिए| गाड़ी की लाइट्स में कम रोशनी या फिर कार की सामने की लाइट्स का गलत एंगल होना गाड़ी चलाने में काफी दिक्कत दे सकता है और उस समय आप किसी भी तरह की दुर्घटना का भी शिकार हो सकते है|
३.कार की बैटरी का बंद होना या काम न करना :- गर्मियों के मौसम की अपेक्षा ठंड के मौसम में कार की बैटरी काम करना बंद कर देती है| इसलिए अगर आपकी कार की बैटरी अगर कमजोर है तो फिर ठंड का मौसम आने से पहले नई बैटरी कार में लगा ले|
४. कार में पेट्रोल की टंकी को रखें फुल :-
सर्दी के मौसम में कार की पेट्रोल की टंकी को फुल रखने से हमारी गाड़ी कभी बीच में बंद नहीं होगी क्योकि ठंड के दिनों में फ्यूल पंप में पानी जमा हो जाता है, लेकिन पर्याप्त ईंधन इंजन में उपयुक्त गर्मी बनाए रखता है और इससे आप की गाड़ी के ठंड में बंद हो जाने की समस्या से बच जाते है और आप अपनी कार को ठंड के मौसम में भी लम्बे रुट्स पर आराम से ले जा सकते है|
Loading image...
0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 5, 2022

यहां पर आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे की आप ठण्ड के मौसम मे अपने कार का ख्याल किस तरह से रख सकते हैं। क्योंकि ठंड का मौसम आते ही कार में छोटी बड़ी दिक्कतें आने लगती हैं। तो इन दिक्कतों से बचने के लिए हम आपको कुछ उपाय बताते हैं। जैसे कि ठंड के मौसम में व्यक्ति अपने आप को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर पहन लेते है ठीक उसी तरह रात के समय में कार को किसी मोटे से कपड़े ढाक देना चाहिए ताकि कार का इंजन खराब ना हो। दूसरी बात है कि जो व्यक्ति अपनी कार की सर्विसिंग अच्छे से नहीं करवाता है उसकी कार जल्दी खराब हो जाती है इसलिए जरूरी है कि ठंड के मौसम में कार की सर्विसिंग समय-समय पर करवानी चाहिए।Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 3, 2023

ठंड के मौसम मे हम अपनी कार का ख्याल रखते हुये फ़ॉन्ग लैंप का ध्यान रखना चाहिए यदि आपकी कार के फॉग लैम्प काम नहीं कर रहा है तो आप उसे समय रहते सही करवा लें। यदि आपकी कार में फॉग लैम्प नहीं है तो उसे जल्द ही फिक्स करवा ले, क्योंकि सर्दी के मौसम में जब धुंधा होता है तब फॉग लैम्प बहुत ही काम मे आता है।

जिन व्यक्तियों की कार में बैटरी पुरानी हो जाती है और वह लोग ज्यादा कार नहीं चलाते है तो ऐसे मे उन लोगो क़ो 3-5 दिन में अपनी कार को 5-7 किमी तक जरूर चलाना चाहिए जिससे कार की बैटरी हमेशा चार्ज रहेंगी और कार को सर्दी के मौसम में स्टार्ट करने मे कोई परेशानी नहीं आएगी।Loading image...

0 Comments