Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

digital marketer | पोस्ट किया |


बिना पंडित जी के घर पर दिवाली का पूजन कैसे किया जा सकता है ?


2
0




Blogger | पोस्ट किया


कुछ लोग दीवाली पूजा के लिए घरों में पंडित जी को बुलाते हैं, और उनसे पूजा करवाते हैं । अक्सर दीवाली के दिन पंडित जी लोग व्यस्त होते हैं तो इसके लिए आप उनका इंतज़ार न करते हुए खुद से पूजा कर सकते हैं और यह बहुत ही आसान भी है । आइये आज आपको आसान और सरल पूजन के बारें में बताते हैं जिसको आप खुद ही आसानी से अपने आप कर सकते हैं ।

Letsdiskuss
पूजा सामग्री :-
माँ लक्ष्मी गणेश और माँ सरस्वती की प्रतिमा,लकड़ी की चौकी,लाल कपड़ा,पूजा की एक थाली, दीपक,धूप और अगरबत्ती,कपूर,चावल,हल्दी, रोली,सुपारी,पान के पत्ते,फूल माला,चाँदी का सिक्का,शुद्ध घी,दूध,दही,शहद,शक्कर,नारियल ,खील-बताशे,मिठाई

पूजा विधि :-
सबसे पहले पूजन के स्थान की अच्छी तरह सफाई करें और उसके बाद पूजन के लिए चौकी लगाएं । अब कलश स्थापना के लिए कलश में आम की पत्ती डालकर उसके ऊपर नारियल रखें इसके बाद पूजा स्थान पर रख दें । इसके बाद पृथ्वी का पूजन करें और उसके बाद कलश का पूजन करें , अब आप गौरी गणेश का पूजन करें । लक्ष्मी जी को जल छिड़के और उसके बाद उन्हें रोली का टिका करें और फिर चावल चढ़ाएं । उसके बाद फूल माला चढ़ाएं , इसके बाद लक्ष्मी को भोग लगाएं और उसके बाद उनकी आरती करें । यह आसान विधि के साथ आप दिवाली पूजन कर सकते हैं वो भी बिना पंडित जी के । इसके बाद आप बहुत सारे दिए जलाए और उस सभी दीयों का भी पूजन करें और उसके बाद सभी दीयों को पूरे घर में रख दें । अब आप सभी को प्रसाद बांटे और उसके बाद अपने सगे सम्बन्धी के घरों में जाकर उन्हें बधाई दें ।


1
0

');