| Updated on August 16, 2023 | Education
दो महीने में 10th CBSE के course को कैसे cover करूँ ?
@meenakushwaha8364 | Posted on August 13, 2023
दो महीने मे 10th CBSE के course क़ो कवर करने के लिए आपको रोजाना हर एक विषय के सेम्पल पेपर स्लोव करना होगा इसके लिए आप हर एक विषय की अलग -अलग नोट्स बनाकर ले और एक -एक विषय रोज कम से कम दिन मे 4-5घंटे सेम्पल पेपर मे से क्वेश्चन स्लोव करेंगे तो आपकी तैयारी भी अच्छे तरीके से हो जाएगी। सभी विषय के सेम्पल पेपर स्लोव कर लेगे,तो सभी विषय की तैयारी 2महीने के अंदर अच्छे से हो जाएगी और ज़ब 10वीं सीबीएसई एग्जाम होगा तो आप एग्जाम अच्छे से क्लियर कर पाएंगे।
Loading image...
यदि आप भी चाहते हैं कि 10th क्लास की सीबीएसई कोर्स को आप दो महीने में कर कर सके तो इसके लिए आपको क्या करना होगा तो चलिए हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं यदि आप सचमुच में 10th क्लास की सीबीएसई कोर्स को 2 महीने में कर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सभी सब्जेक्ट की अलग-अलग कॉपी बनानी होगी, तथा सभी में आवश्यक क्वेश्चंस को लिखकर उनका अध्ययन करना होगा,आपको पढ़ाई करने के लिए टाइम टेबल बनाना होगा ताकि आप टाइम टेबल के अनुसार पढ़ सके और अपने कोर्स को पूरा कर सकें।
Loading image...