बंदूक का लाइसेंस कैसे बनता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


chhavi tyagi

digital marketer | पोस्ट किया | शिक्षा


बंदूक का लाइसेंस कैसे बनता है?


6
0




digital marketer | पोस्ट किया


बंदूक का लाइसेंस किसी भी आम व्यक्ति के लिए नही होता बल्कि यह उन ही लोगों को मिलता है जो इसका लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पूरी कर सकें | भारत में अगर कोई व्यक्ति बिना लाइसेंस के कोई हथियार अपने पास रखता है तो यह गैर कानूनी समझा जाता है जिसके लिए उस पर सज़ा और कोई कार्यवाही भी हो सकती है | अगर आप चाहें तो अपनी सुरक्षा के लिए इसे बनवा सकते है

Letsdiskuss
इन नियमों का पालन कर करें
- आवदेन करें
सबसे पहले 'फॉर्म ए' भरना होगा, जो हथियारों के नियम, 1962 के तहत दिया गया है। इसी फॉर्म से हर प्रकार के लाइसेंस लिए जाते हैं। एप्लिकेशन को वेबसाइट से डाउनलोड करके उसे सहायक दस्तावेजों के साथ हथियारों का लाइसेंस देने के दफ्तर में जमा करना होता है, जो आपके इलाके के डीएम या डिप्टी कमिश्नर या पुलिस कमिश्नर के तहत आता हो।
- इन दस्तावेज़ों की जरुरत
आपको अपनी पहचान, पता, उम्र और फिटनेस प्रूफ देना ही होगा। साथ ही आपको यह भी बताना होगा कि आप कौन सा हथियार खरीदना चाहते हैं। इसके अलावा आपको अपनी दो पासपोर्ट साइज की तस्वीरें भी देनी होंगी। इसके अलावा भी अफसर आपसे और दस्तावेज़ों की मांग कर सकता है |
- अंतिम चरण
आखिर में यह सवाल सामने आता है के यह कितने दिनों में बन कर आ जाता है ?
गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार लाइसेंस मिलने की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है। लाइसेंस की प्रक्रिया काफी जटिल होती है जिसकी वजह से यह पूरी प्रक्रिया समय लेती है और बिना सही दस्तावेज़ों के आपका लाइसेंस नही बनता है |


3
0

Blogger | पोस्ट किया


हथियार के लाइसेंस के लिए कैसे करें आवेदन?

अगर आप भी हथियार के लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले 'फॉर्म ए' भरना होगा, जो हथियारों के नियम, 1962 के तहत दिया गया है। इसी फॉर्म से हर प्रकार के लाइसेंस लिए जाते हैं। एप्लिकेशन को वेबसाइट से डाउनलोड करके उसे सहायक दस्तावेजों के साथ हथियारों का लाइसेंस देने के दफ्तर में जमा करना होता है, जो आपके इलाके के डीएम या डिप्टी कमिश्नर या पुलिस कमिश्नर के तहत आता हो। ये भी पढ़ें- वाट्सऐप ला रहा है ये बेहतरीन फीचर, एक साथ भेज सकेंगे बहुत से कॉन्टैक्ट



3
0

@letsuser | पोस्ट किया


आज हम आपको बताएंगे कि आप किसी भी गन या बंदूक का लाइसेंस किस तरह से बनवा सकते हैं. और गन और बंदूक का लाइसेंस बनाने के लिए आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है. लाइसेंस बनवाने के लिए आपको क्या क्या काम करना पड़ता है. इन सभी के बारे में हम नीचे आपको पूरी और विस्तार से जानकारी देंगे. क्योंकि आज के समय में बहुत से लोग ऐसे हैं. जो कि अपने पास अपनी सुरक्षा के लिए एक बंदूक रखना चाहते हैं.


3
0

');