आम के पत्ते का सेवन हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है -
•पेट दर्द जैसी समस्या होने पर आम की पतियों को पानी मे डालकर उबाल ले और उसका पानी छानकर पीने से पेट संबंधी समस्याऐ ठीक हो जाती है।
•गुर्दे पथरी की समस्या होने पर आम के पत्तियों को सुखवा कर रख ले और उसका चूर्ण बनाकर रख ले,और रोजाना एक गिलास पानी मे आम की पतियों का बना चूर्ण डालकर पीने से गुर्दे की पथरी ठीक हो जाती है।
Loading image...