Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Krishna Patel

| पोस्ट किया |


आम के पत्ते का सेवन कैसे फायदेमंद है?


28
0




| पोस्ट किया


आज हम आपको बताएंगे आम के पत्ते का सेवन कैसे फायदेमंद है। आम की पत्तियों में बहुत से गुण पाए जाते हैं। जैसे आम की पत्तियों में फाइबर विटामिन सी और पेक्टिन पाया जाता है जो डायबिटीज की समस्या को कम करने में मदद करता है। आम की पत्तियां मधुमेह के इलाज के लिए भी फायदेमंद होती हैं इसके लिए पत्तियों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें और रोजाना उसका इस्तेमाल करें इससे मधुमेह की समस्या खत्म हो जाएगी।आम के पत्ते का का पाउडर किडनी स्टोन के लिए भी फायदेमंद है इसके लिए एक चम्मच पाउडर को एक ग्लास पानी में रात भर भिगोकर रख दें और सुबह पी ले इससे स्टोन टूट जाएगा और यूरिन के जरिए बाहर निकल जाएगा।Letsdiskuss


15
0


दोस्तों आप सभी ने खाया होगा ऐसा ही कोई होगा जिसे आम पसंद ना हो पर क्या आप जानते हैं कि आम के पत्ते का सेवन फायदेमंद होता है यदि नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते हैं। आम फलों का राजा माना जाता है और यह गर्मी के दिनों में आता है खाने में काफी स्वादिष्ट होता है इसका उपयोग आम का अचार रखने में और इसकी चटनी बनाने में किया जाता है। आम की पत्तियों का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता हैं। आम की पत्तियों का हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में उपयोग किया जाता है। आम की पत्तियां कैंसर विरोधी होती हैं। डायबिटीज के मरीज हम नहीं खा सकते लेकिन आम की पत्तियां डायबिटीज के मरीजों के लिए उपयोगी है। आम के पत्तियों में विटामिन ए और सी पाया जाता है जो बालों की समस्या को दूर करता है।

Letsdiskuss


14
0

| पोस्ट किया


आम के पत्ते का सेवन हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।

-आम के पत्ते रक्तचाप को कम करने में मदद करते हैं. क्योंकि इनमें रक्तचाप को कम करने वाले गुण होते हैं। भी रक्त कणिकाओं को मजबूत करने और वैरिकाज़ नसों की समस्या का इलाज करने में सहायता करते हैं।

- चिंता के कारण बेचैनी से पीड़ित लोगों के लिए आम के पत्ते एक अच्छा घरेलू उपाय प्रदान करते हैं। नहाने के पानी में 2 से 3 गिलास आम के पत्ते से बनी चाय डालें इससे सुस्ती का इलाज होता है। और शरीर ताजा महसूस करता है।Letsdiskuss


14
0

Occupation | पोस्ट किया


आम के पत्ते का सेवन हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है -

•पेट दर्द जैसी समस्या होने पर आम की पतियों को पानी मे डालकर उबाल ले और उसका पानी छानकर पीने से पेट संबंधी समस्याऐ ठीक हो जाती है।

•गुर्दे पथरी की समस्या होने पर आम के पत्तियों को सुखवा कर रख ले और उसका चूर्ण बनाकर रख ले,और रोजाना एक गिलास पानी मे आम की पतियों का बना चूर्ण डालकर पीने से गुर्दे की पथरी ठीक हो जाती है।

Letsdiskuss


14
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


आम के पत्ते को रात भर पानी में भिगोकर सुबह पीने से पेट की कई सारी समस्याएं दूर होती है। आम के पत्तों मे फ्लेवोनोइड्स नमक तत्व होता है, जो बालों को सफेद होने से बचाते हैं। आम के पत्तों का सेवन करने से पेट की अल्सर जैसी बीमारी भी ठीक होती है । इसमें विटामिन-ए और सी भी होता है। आम की पत्तियों को सुखवा कर रोजाना एक चम्मच एक गिलास पानी में डाल कर सुबह सेवन करने से गुर्दा पथरी की शिकायत भी दूर होती है।Letsdiskuss


13
0

');