Others

नई मारुति-सुजुकी सियाज पुरानी वाली से कै...

| Updated on March 26, 2018 | others

नई मारुति-सुजुकी सियाज पुरानी वाली से कैसे बेहतर है ,बताइये ?

1 Answers
731 views
S

@sikandarkhan9256 | Posted on March 26, 2018

मारुति-सुजुकी की सिडैन सियाज का नया वर्जन इस साल अगस्त में लॉन्च होने के लिए तैयार मे है। सुनने मे आया है कि मारुती-सुजुकी कि सिडैन सियाज़ कि बुकिंग जुलाई मे होना शुरू हो जाएंगी |

अभी 1.4 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन के साथ आने वाली इस सिडैन के नये वर्जन में एकदम नया इंजन दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि कंपनी अब इसमें फायट के बजाय खुद का डिवेलप किया गया इंजन लगाने जा रही है। 1.5 लीटर का यह इंजन पहले से ज्यादा पावरफुल होगा। पेट्रोल इंजन को भी अपग्रेड करके 1.5 लीटर का किया जाएगा । अभी तक यह शिकायत आती रही हैं कि सियाज का इंजन कम पावरफुल है और शायद इसीलिए मारुति ने यह कदम उठाया है।

और जहां लुक की बात आती है तो कंपनी इस कार के इंटीरियर में थोड़ा बहुत ही बदलाव करेगी लेकिन इसके फ्रंट और रियर को फिर से डिजाइन किया जाएगा। बाजार में अभी सियाज का मुख्य कॉम्पिटिशन ह्युंदै की वरना और होंडा सिटी के साथ है। इसको पहली बार 2014 में लॉन्च किया गया था और उसके बाद इसमें कोई बड़ा परिवर्तन नहीं किया गया था। ह्युंदै और होंडा दोनों ने अपनी कार के अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिए हैं। इस साल टोयोटा भी अपनी सिडैन यारिस को जल्द लॉन्च करने जा रहा है। इसके बाद भारत के कार बाजार में सिडैन सेगमेंट में कॉम्पिटिशन और बढ़ जाएगा।

Loading image...

0 Comments