Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sumil Yadav

| पोस्ट किया |


-टोटल धमाल- फिल्म कितनी भाषा में रिलीज़ होगी ?


2
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


'टोटल धमाल' धमाल फिल्म की तीसरी सीरीज़ है। पहले की दोनों सीरीज़ में संजय दत्त है पर इस फिल्म में कई सारे अभिनेता एक साथ देखने को मिलेंगे। धमाल फिल्म की पहली दो सीरीज़ काफी मजेदार रही है और इस बार 'टोटल धमाल'से भी सभी लोगों को यही उम्मीद है।


'टोटल धमाल'के ट्रेलर को पंजाबी, मराठी, गुजराती और भोजपुरी भाषा में भी लॉन्च किया गया है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस फिल्म को इसी रीजन के सेलेब्रिटीज ने लांच किया है। पंजाबी स्पूफ ट्रेलर को कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ ने लॉन्च किया, और भोजपुरी को रवि किशन ने ,मराठी और गुजराती को रितेश देशमुख ने लॉन्च किया है।

इस फिल्म में कई सारे कलाकार हैं, जो आपको हँसाने जल्द ही आपके सिनेमा घरों में आने वाले हैं। इस फिल्म में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, बोमन ईरानी जैसे कई बड़े स्टार शामिल है।

इस फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है और यह फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी।

Letsdiskuss


1
0

');