Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | पोस्ट किया |
0 टिप्पणी
Blogger | पोस्ट किया
भाजपा ने चुनाव 2019 के जीतने के साथ मोदीजी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की तैयारियां शुरू कर दी है। वैसे भी इस ताम जाम भरे शपथ समारोह को भी सरकार द्वारा शक्ति प्रदर्शन का ही जरीया बना दिया गया है। काफी सारे देशो को न्यौता भी भेज दिया गया है। वैसे भी विदेशो में घूमने के शौक़ीन ऐसे मोदीजी इन सब देशो के नेताओ की आव भगत और कब कर पाएंगे।
सौजन्य: पीएलएन
इस बार के इस शपथ समारोह में सारे पडोशी देशो को न्यौता दिया गया है पर प्रधानमंत्री जी के मित्र इमरान खान और पाकिस्तान को न्यौता नहीं दिया गया। इस हरकत से मोदीजी ने पाकिस्तान से अब दूरी बनाये रखने के संकेत भी दिए है और दोनों देशो के रिश्ते आनेवाले दिनों में सुधरेंगे नहीं यह भी दिखा दिया है।
0 टिप्पणी