मीडिया का अर्थ है संचार का साधन । दो या दो से अधिक संचार के साधन को मीडिया कहा जाता हैं। पूरी दुनिया में संचार के अनेक साधनहै जैसे समाचार पत्र, समाचार चैनल, रेडियो, टेलीविजन, फेक्स, इंटरनेट है।
मीडिया का मुख्य उद्येश समुदाय को सूचित करना , शिक्षित करना एवं प्रेरित करना होता है। लेकिन आज के समय मे भारतीय मीडिया बिकाऊ हो चुकी है। हर जगह हर किसी की भावनाओं के लिए वह बिकाउ हो गई है। आज लोग मीडिया को पसंद भी करते है ओट उसे बिकाऊ भी बोलते हैं कुछ मीडिया संस्थान और पत्रकार सरकार के हाथ की कठपुतली बन गए है जो जब तक झूठ ना बोल ले या दिखा ना दे तब तक वह बीमार दिखते हैं। Loading image...