पढ़ाई करने के लिए टाइम टेबल बहुत ही जरूरी होता है, क्योंकि यदि टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ाई की जाये तो सारे सब्जेक्ट की पढ़ाई अच्छे से हो जाती है। मान लीजिये कि आप 12th बायोलॉजी सब्जेक्ट मे कुल मिलाकर 5 सब्जेक्ट होते है, यदि आप 5 सब्जेक्ट का टाइमटेबल बना कर पढ़ते है तो आपके समय की बचत भी हो जाती है, और पढ़ाई भी हो जाती है।
जैसे :- बायोलॉजी सब्जेक्ट मॉर्निंग मे 5- 6बजे, तथा केमिस्ट्री सब्जेक्ट 6से 7बजे, फिजिकस 7से 8बजे तक और इंग्लिश 8से 9बजे, हिंदी 9से 10बजे तक पढ़ सकते है सारे सब्जेक्ट 1-1घंटे समय देकर पढ़ते है तो सारे सब्जेक्ट की पढ़ाई भी अच्छे से हो जाती है।
Loading image...