इस दुनिया मे हम सब आये है,तो हम सब को खुश रहने का हक है, लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते है जो हमेशा किसी दूसरे व्यक्ति का उनके जीवन से चले जाने पर वह खुश रहना ही छोड़ देते है। लेकिन हमें अपना जीवन ख़ुशी पूर्वक जीना है, तो हम अपनी खुशियाँ दुसरो से हासिल नहीं कर सकते है। हम अपने जीवन मे खुद को खुश रखने के लिए हमें अपने जीवन मे खुशियों को खुद लाना होगा, क्योंकि खुशियाँ हमारे पास खुद चल कर नहीं आएगी बल्कि हमें खुशियों के पास खुद चलकर जाना होगा।
•अपने आप पर आत्मविश्वास बनाये रखे, क्योंकि आत्मविश्वास ही एक ऐसी चीज है जो आपको अंदर से खुश रख सकती है।
•अपने आपको खुश रखने के लिए अपनी मन पसंद बुक्स, मैगजीन आदि पढ़ने से अलग ही खुशी मिलती है।
•आप अपने जीवन मे खुश रहना चाहते है, तो अपनी फैमिली वालो के साथ कही बाहर घूमने के लिए जाये और समय बिताये जिससे आपके रिश्ते आपके फैमिली वालो के साथ मजबूत होंगे और आपके चारो तरह खुशियाँ ही खुशियाँ होंगी।Loading image...