Lockdown में जाना है घर से बाहर, वेबसाइट...

| Updated on April 28, 2020 | News-Current-Topics

Lockdown में जाना है घर से बाहर, वेबसाइट और WhatsApp से कैसे पाएं ई-पास ?

2 Answers
447 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on April 28, 2020

कोरोना वायरस की वजह से दिनों दिन लगातार मरीजो की तादाद खचाखच बढ़ती ही जा रही है. एरिया सील होते जा रहे हैं कहीं तो पूरी गलियां सील हो चुकी हैं.जिस वजह से हर किसी का घर से निकलना एकदम नामुमकिन सा हो गया है. सरकार ने लोगों की समस्याओं को कम करने के लिए विशेषकर उन लोगों की समस्याओं का समाधान निकाला है.

जिन लोगों को लॉकडाउन के समय में किसी जरूरी काम की वजह से बाहर जाना है.इसके लिए सरकार ने घर पर बैठे कर्फ्यू पास का प्रबंध किया है.कर्फ्यू पास को कुछ शर्तों के साथ पाया जा सकता है. कर्फ्यू पास पाने के लिए आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है सिर्फ घर पर बैठे व्हाट्सएप के जरिए कर्फ्यू पास आसानी से पा सकते हैं.

सबसे पहले अपने राज्य की अधिकारिक lockdown e-pass वेबसाइट पर जाएं.

2. वेबसाइट पर जाने के बाद 'Apply' पर क्लिक करें.


3. अब आपको ई-पास क्यों चाहिए? इसका कारण बताएं. बता दें कि हर राज्य की वेबसाइट यूज़र से अलग-अलग जानकारी भी मांग सकती है. आपको कोई निजी कारण को बता कर पास के लिए अप्लाई करना है और वहां पर अलग-अलग ऑप्शन दी गई होगी.

4. स्थानिय पुलिस के द्वारा इस आवेदन की जांच की जाएगी और उसके बाद पास ज़ारी किया जाएगा.

आवेदन का स्टेटस जानने के लिए आपको सुविधा दी गई है.

1. आवेदन सब्मिट हो जाने के बाद यूज़र अपने आवेदन का स्टेटस ई-पास वेबसाइट पर जाकर यूनिक आईडी डालकर देख सकता है.


2. पास अप्रूव होने के बाद आधिकरियो दारा आपको मैसेज भेजा जाएगा

3. ई पास को आप प्रिंट भी करा सकते हैं घर से बाहर निकलते वक्त हमेशा पास अपने पास जरूर रखें.
Loading image...
0 Comments
P

@praveshchauhan8494 | Posted on April 28, 2020

कोरोना वायरस की वजह से दिनों दिन लगातार मरीजो की तादाद खचाखच बढ़ती ही जा रही है. एरिया सील होते जा रहे हैं कहीं तो पूरी गलियां सील हो चुकी हैं.जिस वजह से हर किसी का घर से निकलना एकदम नामुमकिन सा हो गया है. सरकार ने लोगों की समस्याओं को कम करने के लिए विशेषकर उन लोगों की समस्याओं का समाधान निकाला है.

जिन लोगों को लॉकडाउन के समय में किसी जरूरी काम की वजह से बाहर जाना है.इसके लिए सरकार ने घर पर बैठे कर्फ्यू पास का प्रबंध किया है.कर्फ्यू पास को कुछ शर्तों के साथ पाया जा सकता है. कर्फ्यू पास पाने के लिए आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है सिर्फ घर पर बैठे व्हाट्सएप के जरिए कर्फ्यू पास आसानी से पा सकते हैं.

सबसे पहले अपने राज्य की अधिकारिक lockdown e-pass वेबसाइट पर जाएं.

2. वेबसाइट पर जाने के बाद 'Apply' पर क्लिक करें.


3. अब आपको ई-पास क्यों चाहिए? इसका कारण बताएं. बता दें कि हर राज्य की वेबसाइट यूज़र से अलग-अलग जानकारी भी मांग सकती है. आपको कोई निजी कारण को बता कर पास के लिए अप्लाई करना है और वहां पर अलग-अलग ऑप्शन दी गई होगी.

4. स्थानिय पुलिस के द्वारा इस आवेदन की जांच की जाएगी और उसके बाद पास ज़ारी किया जाएगा.

आवेदन का स्टेटस जानने के लिए आपको सुविधा दी गई है.

1. आवेदन सब्मिट हो जाने के बाद यूज़र अपने आवेदन का स्टेटस ई-पास वेबसाइट पर जाकर यूनिक आईडी डालकर देख सकता है.


2. पास अप्रूव होने के बाद आधिकरियो दारा आपको मैसेज भेजा जाएगा

3. ई पास को आप प्रिंट भी करा सकते हैं घर से बाहर निकलते वक्त हमेशा पास अपने पास जरूर रखें.
Loading image...
0 Comments