Health & Beauty

आंखों के आसपास के डार्क सर्कल को पीने वा...

A

| Updated on September 26, 2022 | health-beauty

आंखों के आसपास के डार्क सर्कल को पीने वाली कॉफी से कैसे दूर करें?

6 Answers
372 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on September 21, 2022

आज के समय ज्यादातर लोग ऑफिस मे लैपटॉप पर सारा दिन काम करते रहते है जिस कारण से निगेटिव असर उनके फेस पर पड़ता है जिस वजह से उनके आँखों के आस -पास डार्क सर्कल हो जाते है तो डार्क सर्कल कों दूर करने के लिए एक चम्मच शहद और एक चम्मच कॉफ़ी मिक्स करके फेस फैक बना ले और उसको चेहरे मे 10-15मिनट तक लगा कर रखे फिर साफ पानी से धो दे, जिससे आपके आँखों के निचे का डार्क सर्कल दूर हो जाएगा।Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 21, 2022

अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोगों के आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स देखने को मिलते हैं इसका मुख्य कारण यह है कि ज्यादा देर तक मोबाइल फोन चलाने से हमारे यहां आंखों के नीचे काले घेरे आ जाते हैं इसे ठीक करने के लिए आज हम आपको पीने वाली कॉफी के द्वारा ठीक करने का उपाय बताएंगे।

इसके लिए आपको 2 बड़ा चम्मच ग्राउंड कॉफी और एक चम्मच शहद लेना है फिर दोनों को एक बड़ी कटोरी में डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेना है इसके बाद डार्क सर्कल्स वाली जगह पर इस पेस्ट को लगा लेना है और इसे कम से कम 20 मिनट तक लगे रहने देना है इसके बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लेना है ऐसा आपको हफ्ते में दो बार करना है। कुछ ही दिनों में आपके डार्क सर्कल्स ठीक हो जाएंगे।Article image

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on September 22, 2022

आंखों के काले घेरे को दूर करने के लिए आइए जानते हैं कि कॉफी का किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं -

सबसे पहले एक कटोरी मे दो बड़ा चम्मच पिसी हुई कॉफी और एक बड़ा चम्मच शहद लें. फिर इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें . जब आपका पेस्ट तैयार हो जाए तो इसको आप अपने आंखों के नीचे डार्क सर्कल पर लगा ले और इसे कम से कम 20 से 25 मिनट के लिए लगा रहने दे । 20 मिनट होने के बाद आप अपने फेस को गुनगुने या सादे पानी से धो ले। इसे आप हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकती हैं। जिससे आपके डार्क सर्कल दूर हो जाएंगे।Article image

0 Comments
A

@abhinavkumar4574 | Posted on September 22, 2022

Article image

जी हां दोस्तों वाली कॉफी से आप अपने चेहरे को चमकदार बना सकते हैं और eye dark circle को भी दूर कर सकते हैं।

थकान, कमजोरी चिंता और सही खानपान ना होने के कारण आंखों के नीचे डार्क सर्कल बन जाता है। आंखों के नीचे काला घेरा यानी डार्क सर्कल के कारण चेहरा खराब दिखाई देता है।

आंखों के नीचे डार्क सर्कल को दूर करने के लिए कई घरेलू उपाय जिसमें से एक बेहतरीन घरेलू उपाय है, जिसका उपयोग आप कर सकते हैं।

आंखों के नीचे के डार्क सर्कल को कैसे दूर करें इसके बारे में पूरी जानकारी हम यहां नीचे दे रहे हैं आप पढ़िए और इसे अप्लाई करिए।

  • पीने वाली कॉफी को पैकेट से निकालकर इसे एक छोटी सी कटोरी में आधा चम्मच डालें। ‌ coffee powder में एक चम्मच शहद मिला लें और इसे उंगली से फेंट लीजिए।
  • अब आंखों के नीचे जहां डार्क सर्कल है वहां पर इसे लगाएं।
  • अच्छा निखार पाने के लिए आप पूरे चेहरे पर भी से लगा सकते हैं। 10 मिनट तक के लिए इसे इसी तरह छोड़ दिया और उसके बाद हल्का गुनगुना पानी से धो लीजिए फिर देखिए आपके चेहरे के डार्क सर्कल गायब होने लगेगा और चेहरे पर निखार आ जाएगा।
  • सप्ताह में दो-तीन दिन ऐसा करने से आपके आंखों के नीचे के डार्क सर्कल पूरी तरीके से गायब हो जाएगा।



चेहरे पर कालापन और आंखों के नीचे डार्क सर्कल होने के कारण


दोस्तों अधिक चिंता करने से या रात भर जागने से चेहरे पर कालापन या आंखों के नीचे डार्क सर्कल आ जाता है। इसलिए आपको भरपूर नींद सोना चाहिए और तनाव को गुडबाय कह देना चाहिए।




दोस्तों यह उपाय आपको कैसा लगा हमें जरूर कमेंट करके बताएं। इस तरह की ढेरों जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे।

0 Comments
M

@madhumitaverma3383 | Posted on September 22, 2022

आजकल लोग देर रात तक जाकर मोबाइल, लैपटॉप चलाते हैं। जिसकी वजह से उनकी नींद पूरी नहीं होती है। दोस्तों समय से नींद ना लेना यह सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है। इसका सबसे ज्यादा असर चेहरे पर होता है। प्रॉपर लिस्ट ऑन नींद ना लेने से आंखों के नीचे डार्क सर्कल बन जाते हैं। जो चेहरे की खूबसूरती को फीका कर देती है। डार्क सर्कल से चेहरा डल तो होती ही है साथ में नजर भी कमजोर हो जाती है। यदि आपके आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो गया है, तो इससे छुटकारा पाने के लिए एक बेहतरीन उपाय आज के इस लेख में हम बताने वाले हैं।

Article image

कॉफी- कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट चेहरे के लिए बेस्ट मानी जाती है। आप घर पर ही कॉफी से फेस पैक बनाकर डाक सर्कल पर लगा सकते हैं।

कॉफी और शहद का फेस पैक :

शहद और काफी को मिलाकर बना फेस पैक डार्क सर कल के साथ ही चेहरे की कई समस्याओं को दूर करता है। चेहरे की चमक को निकालता है, त्वचा पर ग्लो आता है, टाइमिंग दूर होती है, कॉफी से स्किन में ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक रहता है। शहद में एंटी बैक्टीरियल और मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होते हैं, जो त्वचा को हिंदी रखते हैं।

Article image

त्वचा के लिए कॉफी के फायदे:

कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, इससे त्वचा को हल्का महसूस होता है।कॉफी का नियमित रूप से त्वचा पर इस्तेमाल करने से घाव या बार-बार होने वाले त्वचा संक्रमण से बचाव हो सकता है हानिकारक बैक्टीरिया से होने वाली समस्याओं से निपटने में मिल सकती है।

कॉफी और नारियल का फेस पैक :

नारियल तेल और कॉफी का कॉमिनेशन त्वचा से डेड स्किन सेल्स हटाता है। डार्क सर्कल कम करता है। यह झुर्रियों को भी दूर करता है। 2 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर और एक बड़ा चम्मच नारियल तेल लेकर इन्हें मिक्स करके 15 से 20 मिनट तक लगाएं फिर गुनगुने पानी से धो लें।

0 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on September 24, 2022

आंखों के आसपास के डार्क सर्कल को हटाने के लिए पीने वाली कॉपी का इस्तेमाल कैसे करते हैं आज हम ये आपको बता रहे हैं। अक्सर देखा जाता है कि लोग ज्यादा मोबाइल चलाने या टीवी देखने या देर रात तक जागने इन सभी की वजह से आंखों के आसपास डार्क सर्कल आ जाते हैं और इसे हटाने के लिए हम पीने वाली कॉफी का इस्तेमाल करते हैं तो सबसे पहले हमें एक से दो चम्मच काफी और एक चम्मच शहद लेकर दोनों का पेस्ट अच्छी तरह से बना ले और डार्क सर्कल वाले जगह में 10 से 15 मिनट तक लगे रहने दे फिर बाद में हल्के गुनगुने पानी से अच्छी तरह से फेसवास कर ले ऐसा हफ्ते में तीन से चार दिन तक करने से हमारे आंख के आसपास के डार्क सर्कल दूर हो जाते हैं.।Article image

0 Comments