Food & Cookingभिन्डी नारियल मसाला बनाने की विधि?

| Updated on March 31, 2020 | food-cooking

भिन्डी नारियल मसाला बनाने की विधि?

2 Answers
445 views

@anitakumari1382 | Posted on March 31, 2020

नमस्कार दोस्तों,


स्वागत है आपका| आज मैं आपको भिन्डी की नारियल वाली मसाला सब्जी बनाने की विधि के बारें में बताउंगी | यह सब्जी बनाने में भी आसान है और इसका स्वाद खाने में बड़ा ही स्वादिष्ट होता है| तो चलिए शुरू करते हैं भिन्डी नारियल मसाला बनाने की विधि |


Article image (इमेज -गूगल )


इसके लिए आपको कुछ खास सामग्री की जरूरत होगी |


सामग्री :


- 250 ग्राम कटी हुई भिंडी


- 2 टमाटर


- 1 बड़ी प्याज


- लहसुन की 5 कलियां


- छोटा सा एक छिला हुआ अदरक


- आधा कप फ्रेश नारियल


- आधा कप कद्दूकस किया हुआ नारियल


- 2 चम्मच नमक


- एक चम्मच जीरा


- आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च


- आधा छोटा चम्मच हल्दी


- 2 चम्मच तेल


अब विधि :


- सबसे पहले आप प्याज, टमाटर, अदरक, लहसुन और आधा कप नारियल को मिक्सी डालकर में दरदरा पीस लें| ध्यान रहे मसाला ज्यादा बारीक़ नहीं करना है|


- अब इस मसाले को अलग एक बर्तन में निकाल लें और अलग रख दें|


- इसके बाद पैन में तेल डालें और गरम होने दें, जैसे ही वो गरम हो जाए उसमें जीरे का तड़का लगा दें| आंच धीमी रखें ताकि जीरा जले न|


- इसके बाद पिसा हुआ मसाला डालकर उसको धीमी आंच में ही अच्छी तरह भुन लें|


- साथ ही इसमें नमक, हल्दी, लाल मिर्च डालें और अच्छी तरह पकने दें|


- जब मसाले का रंग ब्राउन हो जाए तो उसमें कटी हुई भिंडी डाल दें और अच्छी तरह मसाले के साथ मिला लें|


- धीमी आंच में भिन्डी को पकने दे, ध्यान रखें कि भिन्डी जले नहीं|


- अब जब भिन्डी पक जाए तो इसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल डालें और फिर पांच मिनट तक और पकने दें|


लिजिये भिन्डी नारियल मसाला तैयार है|


इसे भी पढ़े :- कोरोना वायरस से बचना है तो जानिए खान-पान में कैसे रहें सतर्क?



0 Comments
S

shyam seo

@shyamseo5683 | Posted on April 2, 2020

हरी मिर्च, अदरक पेस्ट डालिये, मसाले को हल्का सा भूनिये, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डाल कर मसाले को मिक्स करते हुये हल्का सा भूनिये, भिन्डी डालिये, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च और नमक डाल दीजिये, भिन्डी को चलाते हुये तब तक भूनिये जब तक कि भिन्डी के ऊपर मसाले की कोटिंग अच्छी तरह से न आ जाय.
0 Comments