Food & Cookingकोरोना वायरस से बचना है तो जानिए खान-पान...

| Updated on September 13, 2023 | food-cooking

कोरोना वायरस से बचना है तो जानिए खान-पान में कैसे रहें सतर्क?

5 Answers
562 views
S

@shwetarajput8324 | Posted on March 31, 2020

अगर आपको कोरोना वायरस से बचना है तो अपने खान पैन पे अधिक ध्यान देना होगा

डॉक्टर की माने तो कोरोना वायरस बुजुर्ग में अधिक हो रहा है तो इससे बचने के लिए आप को अपने खाने में एंटी विरुल फ़ूड का उपयोग ज्यादा करना चाहिए

आप ऐसे खाने का इस्तेमाल करे जिससे रोग प्रतिरोधक छमता बढे जो आपको वायरस से लड़ने में मदद करेगा

रोग प्रतिरोधक छमता बढ़ने में विटामिन सी बहुत की कारीगर होता है तो आप अपने भोजन में जितना बिटामिन की का प्रयोग करेंगे उल्टा ही आप के लिए सही रहेगा जिसमे आपको आवला अमरुद पपीता खाये जिसमे विटामिन की भरपूर मात्रा में होता है

आप रोज सुबह तुलसी के पत्तो का भी सेवन क्र सकते है जिससे आप की प्रतिरोधक छमता बढे

लहुं से में भी कई तरह के तत्व पाए जाते है जो हमारी प्रतिरोधक छमता बढाती है

ऐसे भट सारे खाने वाले फल फूल है जिससे आप खा सकते है

Letsdiskuss

और पढ़े- कोरोनावायरस जैसी भयंकर बीमारी में भाप लेने के क्या फायदे हैं?

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 24, 2022

जैसे कि कोरोनावायरस ने दस्तक ले लिया है तथा दिन प्रतिदिन इसके केस बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में आपको सतर्क रहने की अधिक आवश्यकता है यदि आप कोरोनावायरस से बचना चाहते हैं तो अपने खानपान मैं कैसे सतर्क रहें इसकी जानकारी मैं आपको यहां पर दूंगी।

आप रोजाना सुबह उठकर तुलसी के पत्तों का सेवन कर सकते हैं क्योंकि इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और आप कोरोना की चपेट में आने से बच सकते हैं।

इसके अलावा आप रोजाना अमरूद, आंवला, और पपीते का सेवन कर सकते हैं क्योंकि इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाई जाती है।Article image

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 25, 2022

कोरोना से बचने के लिए व्यक्ति को अधिकतर बाहर की चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। उन्हें हमेशा बाहर जाने से पहले मास्क लगा लेना चाहिए। कोरोना से बचने के लिए व्यक्ति को तुलसी से बने हुए काढ़ा का सेवन करना चाहिए क्योंकि, यह प्रतिरोधक क्षमता से लड़ने में सहायक होती है। कोरोना से बचने के लिए व्यक्ति को रोजाना हरी सब्जी और मौसमी फलों का सेवन करना चाहिए। जैसे - अंगूर, पपीता, संतरा, आंवला आदि। कोरोना से बचने के लिए व्यक्ति को प्रतिदिन एक्सरसाइज करनी चाहिए।Article image

1 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 25, 2023

कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने खान -पान पर जरूर ध्यान दे,कोरोना वायरस से बचने के लिए बाहर का जंक फ़ूड जैसे कि चाउमीन, पिज़्ज़ा, बर्गर, पास्ता, मंचूरियन आदि चीजों क़ो बिलकुल ना खाये।

कोरोना वायरस से बचना है तो खान -पान मे ध्यान देते हुये खाने -पीने मे हरी सब्जियों जैसे -पालक, पत्तागोभी, फूलगोभी, लाल भाजी, हरी मटर, ब्राकोली तथा फलो मे जैसे -आनर, केला, सेब, संतरा, चीकू, तरबूज,अंगूर आदि का सेवन करने से शरीर मे सभी विटामिन्स मिलते है और हमारे शरीर क़ो कोरोना जैसी घातक बीमारी से लड़ने मे ताकत मिलती है।

Article image

1 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on September 12, 2023

कोरोना वायरस से बचना है तो खान -पान का विशेष रूप से ध्यान दे, क्योंकि कुछ लोग ऐसे होते है जो ज्यादातर बाहर से खाना आर्डर करके खाना पसंद करते है। क्योकि जिस होटल मे खाना पकाया जाता है क्या पता खाना पकाने वाला व्यक्ति कही कोरोना से संक्रमित तो नहीं है, कई बार ऐसा भी होता है कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति खाना बनता है और खाना बनाते समय उसे छींक, खांसी आती है जिसके कारण वही संक्रमण खाने मे चले जाते है और वही खाना हम ऑर्डर करके घर मे बड़े शौक से खाते है और हम भी कोरोना जैसी बीमारी की चपेट मे आ जाते है। इसलिए जितना हो सके उतना हमें घर पर खाना बनाकर खाना चाहिए क्योंकि घर मे बना खाना साफ -सफाई से बनाया जाता है और अच्छे से हाथ धोकर खाना बनाते है जिससे हमें किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं हो पाता है, हमारी सेहत और हमारा खान -पान दोनों अच्छा रहता है।Article image

1 Comments