Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Komal Verma

Media specialist | पोस्ट किया |


घर पर ब्राउन राइस खिचड़ी कैसे बनाएं ?


1
0




Home maker | पोस्ट किया


ब्राउन राइस खिचड़ी सेहत के लिए बहुत लाभदायी होती है |जो लोग घर के खाने से अपना वज़न कम करना चाहते है, वह सभी ब्राउन राइस खिचड़ी को अपने डाइट प्लान में शामिल कर सकते है |


सामग्री :-
ब्राउन राइस - 1/2 कप
मूंग दाल - 1/2 कप
हरी मिर्च (बारीक कटी हुई ) – 1
खड़ी लाल मिर्च - 2
लहसुन - 4-5
अदरक (बारीक कटी हुई ) - 1 टुकड़ा
प्याज (बारीक कटी हुई ) - 1
हींग - 2 चुटकी
टमाटर (बारीक कटी हुए ) - 2
नमक - स्वादानुसार
हल्दी - 1 चम्मच
जीरा - 1 चम्मच
देसी घी - 1 चम्मच
लेमन जूस - 1 चम्मच
Letsdiskuss (courtesy - SamacharHub)

विधि :-

- सबसे पहले एक बर्तन में दाल और चावल एक साथ मिला कर अच्छे से धो लें.

- उसके बाद आप हल्के गुनगुने पानी में दाल और चावल को कम से कम 15 से 20 मिनट तक भीगा कर रख दें |

- अब धीमी आंच पर कूकर चढ़ाएं और उसमें में घी गर्म करें |

- उसके बाद आप इसमें हींग, जीरा, प्याज, लहसुन और अदरक डालकर धीमी आंच पर चलाते हुए अच्छे से भून लें,उसके बाद उसमें टमाटर डालकर 2-3 मिनट तक चलाकर पका लें |

- टमाटर के गलने के बाद कूकर में ब्राउन राइस और दाल एक साथ ड़ालकर अच्छी तरह मिलाएं |

- फिर आप 2 कप पानी, नींबू का रस और हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाकर कुकर का ढक्कन लगा दें |

-उसके बाद 2 से 3 सीटी लगाकर गैस बंद कर लें |

- अब आपकी गर्मागर्म खिचड़ी बिलकुल तैयार है अब आप इसे अचार, पापड़ के साथ सर्व करें |



0
0

');