| Updated on July 8, 2023 | Health-beauty
गर्मियों में पैरों को कैसे बनाएं मुलायम और खूबसूरत?
@visaltyagi5856 | Posted on March 30, 2020
एडिय़ों का फटना और पैरों में रूखापन हो जाना ये सभी समस्या आम है। सर्दियों के दिनों में पैरों की देखभाल करना जितना आसान होता है उससे ज्यादा मुश्किल होता है गर्मियों में पैरों का किस तरह देखभाल की जाए। दरअसल सर्दियों के दिनों में मोजे या जूते पहन कर पैर बिल्कुल साफ रहते हैं। लेकिन गर्मियों में ऐसा कुछ नहीं हो पाता है इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु टिप्स बताने वाले हैं जिन्हें अपनाकर आप गर्मियों के समय भी अपने पैरों को सुंदर और मुलायम बना सकते हैं।
हटाएं क्यूटिकल्स
गर्मियों के दिनों पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए अपने पैर की उंगलियों की अच्छे से सफाई करें। इसके लिए आप नाखूनों पर क्यूटिकल ऑयल लगाएं और करीब 10 मिनट तक अपने पैरों को हल्के गर्म पानी में भिगों दें। इसके अलावा पेडीक्योर किट से क्यूटिकल्स को रिमूव करें। हो सके तो आप हर दो हफ्ते बाद पार्लर जाकर पेडीक्योर भी जरूर करवाएं।
@anjukumar3175 | Posted on April 11, 2020
अक्सर गर्मी का मौसम आते हैं हमारे पैरों में रूखापन आ जाता है इसलिए गर्मी के मौसम में हमें अपने पैरों का खास ख्याल रखना पड़ता है चलिए जानते हैं कि हम गर्मी के मौसम में अपने पैरों को कैसे खूबसूरत और मुलायम बना सकते हैं।
आप अपने पैरों को गर्म पानी से बिल्कुल ना धोए बल्कि आप अपने पैरों को धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं ऐसा करने से आपके पैरों में रूखापन नहीं आएगा।
इसके अलावा जब भी आप रात को सोने जाए तो अपने पैरों पर मॉइस्चराइजर क्रीम लगाकर सोए ताकि आपके पैर मुलायम बनी रहे।Loading image...
गर्मियों के दिनों में पैरों को मुलायम और गोरा बनाने के लिए व्यक्ति को मॉइश्चराइजर से पहले पैरो को साफ पानी से धो लेना चाहिए। इसकेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे अलावा वह अपने पैरों को मुलायम बनाने के लिए मुलायम बनाने के घरेलू फुट मास्क भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बेसन, हल्दी, गुलाबजल और शहद को मिलाकर पेस्ट बना ले । इसे कम से 15 से 20 मिनट के लिएअपने पैरों पर लगाकर रखें और जब यह सूख जाए तो इसे ताजे पानी से धो लें। जिससे कुछ ही दिनों में पैर मुलायम और चमकदार दिखाई देंगे।Loading image...
@vandnadahiya7717 | Posted on December 20, 2022
दोस्तों सर्दियों में तो पैरों की देखभाल आसानी से की जा सकती है लेकिन गर्मियों में इनका खास ख्याल रखना पड़ता है क्योंकि सर्दियों में ज्यादातर समय मोजे और जूते पहने रहते हैं आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि गर्मियों में पैरों को कैसे मुलायम और खूबसूरत बना सकते है। हर हफ्ते आप अपनी पैरों की उंगलियों को साफ करें और नाखूनों पर क्यूटिकल आयल डालकर मसाज करें और फिर गर्म पानी से धो ले पैरों को मुलायम करने के लिए एक्सफोलिएट करें और हर दिन अपने पैरों से डेड स्किन हटाए और पैरों पर स्क्रब करें। गुनगुने पानी से डेड स्किन आसानी से निकल जाती है। पैरों को गर्म पानी से न धोकर हल्के गुनगुने पानी से धोना चाहिए क्योंकि गर्म पानी पैरों को रुखा बना देता है।
Loading image...
@meenakushwaha8364 | Posted on July 7, 2023
गर्मियों मे पैरो क़ो मुलयाम और खूबसूरत बनाने के लिए सबसे पहले एक टब मे गुनगुना पानी डालकर उसमे गिलसरीन की 5-6बुँदे , 1पैकिंट शैम्पू, नीबू का रस मिला ले और अब पैरो क़ो टब मे डालकर 10-20मिनट तक रखे उसके बाद टब से पैरो क़ो बाहर निकालकर टाबिल से पोछे, आपके पैर खूबसूरत खूबसूरत दिखेंगे और मुलायम हो जाएंगे।
गर्मियों मे पैरो क़ो मुलयाम और खूबसूरत बनाने के लिए गुनगुना पानी टब मे भरकर उसमे 1-2चम्मच नमक, एसेंसियल ऑयल की कुछ बुँदे मिलायें और पैरो क़ो 10-20मिनट के लिए टब मे पैरो क़ो डूबो कर रखे उसके बाद पैरो क़ो बाहर निकाले आपके पैर साफ और मुलयाम नज़र आएंगे।Loading image...