रातो रात मीडिया पर छाने वाली मलयालम फिल्म की हेरोइन प्रिया प्रकाश की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है | जहाँ उनका फेम उनकी ख़ुशी दुगनी कर रहा है वही पर उनकी मुश्किलें भी बड़ा रहा है | लोगो ने उनके एक 26 सेकेंड के एक वीडियो की काफी सराहना की | प्रिया दक्षिण भारत की एक अभिनेत्री है | जो अभी सिर्फ 18 साल की है | एक तरफ जहाँ प्रिया को इतना नाम और फेम रातो रात मिल गया वही उन्हें कई परेशानी भी हो रही है | प्रिया का कहना हैकि उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है और वो अपने माँ पिता की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हो गए है |
3 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान प्रिया की यह वीडियो निकाली गई थी | जिस पर दर्शकों का दिल आ गया और वो वायरल हो गईं | मलयालम फिल्म “औरु अदार लव” के वायरल गीत में आंख मारकर इंटरनेट सनसनी बन चुकी प्रिया प्रकाश का यही गीत अब और मुश्किलों में घिरता जा रहा है इस्लामिक कानून के प्रमुख संगठन दारुल इफ्ता जामिया निजामिया ने “मानिक्या मलारया पूवी” गीत के बोलों के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है | फतवे में कहा गया है,कि या तो गाने के बोल बदले जाएं, वरना गीत पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए |
Loading image...