Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


राहुल श्रीवास्तव

Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | पोस्ट किया |


गुजरात के किस गांव में दूध मुफ्त में मिलता है?


8
0




head cook ( seven seas ) | पोस्ट किया


गुजरात के कच्छ में बसे धोकड़ा नामक गांव है तथा यहाँ पर दूध-दही का उत्पादन बहुत होता है।पर यहाँ रहने वाले लोग दूध-दही बेचते नहीं है बल्कि जिस गांववाले के यहाँ गाय भैंस और बकरी नहीं होती उसे यहाँ के लोग मुफ़्त में दूध-दही देते है|इस गांव की इसी खासियत के लिए ये गांव गुजरात में काफी लोकप्रिय है|


4
0

Occupation | पोस्ट किया


गुजरात के धोकड़ा' गाँव ऐसा ही अनोखा गाँव है, जहाँ पर श्वेत क्रांति के लिए प्रसिद्ध ये गाँव दूध दही मुफ्त मे बाँट देता है। यहां के लोग कभी दूध या उससे बनने वाली चीज़ो को बिल्कुल बेचते नही हैं, बल्कि उन लोगों को दूध मुफ्त में दे देते हैं जिनके पास गाये भैंसे नहीं होती हैं। इस गाँव की खासियत यह है कि यहाँ के कुछ लोग गाय, भैंस रखते है और कुछ लोग गाय भैंस नहीं रखते है तो ऐसे मे जिन लोगो के घरों मे गाय, भैस होती है वह मुफ्त मे अन्य लोगो के घरों मे दूध देते है।Letsdiskuss

और पढ़े- किस जगह का प्रसिद्ध नृत्य डांडिया है?


4
0

| पोस्ट किया


आइए आज हम आपको गुजरात के एक ऐसे गांव से रूबरू कराते हैं जहां पर मुफ्त में दूध और दही मिलता है उस गांव का नाम है धोकड़ा गांव। इस गांव के लोग दूध से बनी हुई किसी भी चीज को पैसों में नहीं बेचते हैं। अर्थात यहां के लोग जिनके पास गाय भैंस या बकरी नहीं होती है उन लोगों को यहां के लोग मुफ्त में दूध और दही दान कर देते हैं। इसलिए इस गांव के कारण गुजरात बहुत ही प्रसिद्ध हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां के लोग दूध को हैं मुफ्त में दान क्यों करते हैं। इसके पीछे का बहुत ही बड़ा कारण है पीर बाबा का वचन।Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


आइए दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं कि गुजरात के किस गांव में दूध मुफ्त मिलता है। गुजरात मे एक ऐसा गांव है जहाँ दूध मुफ्त में मिलता है गुजरात शहर के कक्ष में बसा धोकड़ा गांव जहा दूध मुफ्त में दिया जाता है एक यह ऐसा अनोखा गांव है यहां के लोग कभी भी दूध से बनी किसी चीज को बेचते नहीं है बल्कि उन्हें मुफ्त में दे देते हैं. और इस गांव को श्वेत क्रांति के नाम से भी जाना जाता है.।Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आज की बढ़ती महंगाई में दूध का रेट इतना हो गया है कि लोग एक बार खरीदने में सोचते हैं लेकिन आज इस पोस्ट में हम आप को गुजरात के ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जहां दूध मुफ्त में मिलता है। तो गुजरात का वह गांव धोकड़ा है जहां पर दूध मुफ्त में मिलता है। यहां के लोग दूध से बनी हुई चीजें ऐसे ही दे देते हैं जिनके पास गाय भैंस नहीं होती है यह गांव दूध दही के लिए बहुत ही लोकप्रिय माना जाता है।

और यही इस गांव की खासियत है।

Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया



यहाँ पर बहुत ही अच्छा प्रश्न पूछा गया है कि गुजरात के किस गांव में दूध मुफ्त में मिलता है? तो चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते है गुजरात के धोकड़ा गांव मे दूध मुफ्त मे मिलता है, क्योंकि इस गांव मे लोग गाय, भैस बहुत अधिक पलाते है और दूध खाते भी है और बचे हुये दूध क़ो बेचते नहीं है बल्कि गरीबो क़ो दूध मुफ्त मे दान के तौर पे दे देते है, दूध मुफ्त देने के बाद भी बच जाता है तो दूध का खोवा बना लेते है, दूध से छेने का रसगुल्ला बनाकर खुद भी खाते है और अन्य लोगो क़ो भी मुफ्त मे खिलाते है।

Letsdiskuss


2
0

');