- एलोवरो जूस लें, और उसमें नारियल (Coconut), दूध (Milk), आटा और कुछ मात्रा तेल (Oil) की डालें। बस आपका शैंपू तैयार है। सप्ताह में दो बार आप यह शैंपू इस्तेमाल कर सकते हैं। इस शैंपू के प्रयोग से कुछ समय में ही आपको फर्क नजर आने लगेगा।
| Updated on October 11, 2023 | Health-beauty
क्या एलोवीरा बालों के लिए भी फायदेमंद होता है ?
आपने पूछा है कि क्या एलोवेरा बालों के लिए फायदेमंद होता है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बिल्कुल एलोवेरा हमारी त्वचा के साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है यदि आप झड़ते बालों की समस्या से परेशान है तो आप अपनी इस समस्या को बाय-बाय बोलिए क्योंकि आज मैं आपको यहां पर बताने जा रही हूं कि आप एलोवेरा का इस्तेमाल करके कैसे अपने बालों को खूबसूरत बना सकते हैं।
अक्सर डैंड्रफ की वजह से स्कैल्प में होने वाली इचिंग से राहत दिलाने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि कई अध्ययनों मैं बताया गया है कि एलोवेरा डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने में मदद करता है।Loading image...
@setukushwaha4049 | Posted on December 16, 2022
एलोवेरा मे बहुत सारे पोषक तत्व और खनिज तत्व पाये जाते हैं जो आपके बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। इसमें फैटी एसिड और अमीनो एसिड पाये जाते हैं और विटामिन ए, विटामिन बी 12, विटामिन सी और विटामिन ई से भरपूर पाया जाता हैं। इसके अलावा एलोवेरा में एंजाइम पाये जाते हैं जो वसा को तोड़ते हैं और बालों से किसी भी अतिरिक्त तेल को हटा देते हैं।
Loading image...
एलोवेरा बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। नारियल तेल में एलोवेरा को डालकर लगाने से बालों की कई सारी समस्या दूर होती है। क्योंकि
एलोवेरा में विटामिन ए, विटामिन बी, और विटामिन सी एक अच्छी मात्रा में मौजूद होता है। जो बालों को स्वस्थ रखने में बहुत ही सहायक होता है। एलोवेरा को यूज करने से बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है क्योंकि इसमें 96 प्रतिशत पानी होता है। एलोवेरा को बालों और स्कैल्प पर लगाने से बाल जड़ों से मज़बूत होते हैं, साथ ही डैंड्रफ भी दूर होता है।Loading image...
एलोवेरा बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है- अक्सर डेंड्रफ की वजह से स्कैल्प में होने वाली इचिंग से राहत दिलाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि कई अध्ययनों में बताया गया है कि एलोवेरा डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने में मदद करता है।
एलोवेरा में एलोनिन, पौधे में एक रासायनिक यौगिक, बालों के विकास को बढ़ावा देना का एक प्राथमिक कारक है, जैसा की बालों के झड़ने वाली स्थिति के लोगों में पाया जाता है।जिसको एलोपेसिया कहा जाता है। एलोवेरा का उपयोग आप बालों के स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए कर सकते है
आप कच्चे एलोवेरा जेल को सीधे अपने बालों और स्कैल्प पर लगा सकते हैं।इसे अपने हाथों से अपने स्कैल्प, बालों और सिरों पर लगाए।
Loading image...
एलोवेरा बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है एलोवेरा नारियल के तेल में मिलाकर लगाने से बाल की कई सारी समस्या दूर हो जाती हैं।एलोवेरा आपके बालों के लिए कई सारे करिश्माई फायदे दे सकता है.
एलोवेरा आप के बालों की जड़ों को मजबूती देने का काम करता है। क्योंकि कई अध्ययन में बताया गया है कि एलोवेरा डैंड्रफ को जड़ों से खत्म करता है, इसमें विटमिन ए विटामिन बी 12 विटामिन सी और विटमिन ई भरपूर पाया जाता है। एलोवेरा को उसे करने से बाल की ग्रोथ अच्छी हो जाती हैं । इसके अलावा एलोवेरा में एंजाइम पाई जाती है,इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको एलोवेरा जेल में अंडे का सफेद भाग मिलाना है।एलोवेरा जेल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण बालों को बढ़ाने में मदद करते हैं।बालों के झड़ने की स्थिति वाले लोगों में पाया जाता है जिन्हें एलोपेसिया कहा जाता है।Loading image...