क्या अंडे का सेवन त्वचा के लिए अच्छा होता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aayushi Sharma

Content Coordinator | पोस्ट किया |


क्या अंडे का सेवन त्वचा के लिए अच्छा होता है ?


3
0




Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया


इस बात में कोई दो राह नहीं की अगर कोई व्यक्ति अपने दैनिक आहार में अंडे को शामिल करता हैं तो यह ना केवल आपके शरीर के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है, बल्कि विशेष रूप से आपकी त्वचा के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता हैं , साथ ही यह बालों के लिए भी बहुत गुणकारी माना जाता हैं |


Letsdiskuss


क्योंकि इस बात को तो हम सभी जानते हैं की अंडे में प्रोटीन की मात्रा पायी जाती हैं , लेकिन इसमें कई अन्य पोषक तत्व होते हैं जो आपकी त्वचा के लिए बहुत लाभकारी हो सकती हैं, जिससे आपकी त्वचा बहुत मखमली और सुन्दर लगेगी |

अंडे में पाए जाने वाले पोषक तत्व -
• Vitamin A
• Vitamin D
• Low calories
• Minerals

अंडे में पाए जाने वाले ये पोषक तत्व जो त्वचा के लिए जरुरी माने जाते हैं -

1 . अंडे में ल्यूटिन पाए जाने की वजह से , अंडे त्वचा को हाइड्रेट करते हैं और चेहरे को लचकदार होने से बचाते हैं|

2. अंडे में प्रोटीन की उपस्थिति की वजह से face tissues की आसानी से मरम्मत हो जाती हैं और चेहरे में मज़बूती आती हैं |

3. कोलेजन और इलास्टिन जैसे प्रोटीन त्वचा के skin tissues को मजबूत करते हैं, जबकि मेलेनिन आपकी त्वचा के रंग को निखारता है।

4. अंडे के सेवन से आपके शरीर में विटामिन ए की मात्रा पर्याप्त स्तर पर बनी रहती है, क्योंकि इसकी कमी से आपकी त्वचा का सेलुलर मेकअप बदल सकता है।

5. विटामिन ए यह भी सुनिश्चित करता है कि पसीने की ग्रंथियों का कार्य कम न हो जाए।


6. जैसा की हम जानते हैं अंडे में विटामिन डी पाया जाता हैं जो पहले त्वचा के लिए अनुकूल माना जाता हैं । विटामिन डी gene activity के लिए भी जिम्मेदार है, जो new cells के विकास में मदद करता है।


7. विटामिन डी केराटिनोसाइट्स के विकास को रोकता हैं , जो त्वचा की बाहरी परत को ठीक रखने में मदद करता हैं|


1
0

| पोस्ट किया


अंडे का सेवन करना केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद नहीं होता बल्कि यह हमारी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। यदि आप अंडे को अपने आहार में शामिल करते हैं तो इसके सेवन से आप के चेहरे में झुर्रियां नहीं दिखाई देंगी आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार दिखाई पड़ेगी। इसके अलावा अंडे के सेवन से चेहरे में ब्लैकहेड्स, झाइयां,और पिगमेंटेशन को दूर करने में मदद करता है अंडे में प्रोटीन पाया जाता है जिसकी वजह से इसके सेवन से स्किन टिशूज को मजबूती मिलती है जिसकी वजह से हमारा चेहरा चमकदार दिखाई देता है इसलिए मैं आपको सलाह देना चाहती हूं कि अपने डाइट में अंडे को शामिल अवश्य करें।Letsdiskuss


1
0

');