Others

क्या ऑफिस का काम करते समय गाने सुनना सही...

| Updated on April 5, 2023 | others

क्या ऑफिस का काम करते समय गाने सुनना सही है ?

3 Answers
990 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on March 25, 2019

कुछ लोग ये मानते हैं कि काम के वक़्त गाने सुनने से उनका ध्यान काम पर होता है, ऐसे में ध्यान नहीं भटकता | पर इसके विपरीत कुछ लोग यह मानते हैं कि काम के वक़्त गाने सुनने से उनका ध्यान काम में नहीं लगता उनका ध्यान गाने पर ही होता है | आइये इस बात को जानते हैं कि ऑफिस में काम करते समय गाने सुनना सही है या नहीं ?


ऑफिस में गाने सुनने के कुछ सकारात्मक तथ्य :-
- कुछ लोग ऑफिस में गाने सुनते हुए काम करने को अच्छा मानते हैं क्योकिं उन्हें ऐसा लगता है कि इससे उन्हें पॉजिटिव एनर्जी मिलती है |

- गाने सुनते हुए काम करने से काम जल्दी हो जाता है , और साथ ही नए-नए विचार क्रिएटिव आईडिया आते रहते हैं |

- संगीत सुनने वाला व्यक्ति हमेशा ख़ुशी महसूस करता है तो वह किसी भी काम को सही ढंग से करता है |

- गाने सुनते वक़्त काम करने से सोचने और समझने की शक्ति अच्छी होती है जिसके कारण काम सही होता है |

- मयामी यूनिवर्सिटी में हुए एक रिसर्च में यह कहा गया है कि जो गाने सुनते हैं वो किसी भी काम को करने के लिए बेहतर आइडिया दे सकते हैं |

Article image (Courtesy : Video Blocks )

ऑफिस में गाने सुनने के कुछ नकारात्मक तथ्य :-
- अगर आप ऑफिस में गाने सुनते हैं तो आप लिखित काम नहीं कर सकते इससे आपका ध्यान भटक जाता है |

- अगर आप कोई हिसाब वाला काम कर रहे हैं तो आप हिसाब में गलती कर सकते हैं |

- ऑफिस में गाने सुनते वक़्त आपका कम्युनिकेशन आपके सहकर्मी से टूट सकता है | वह कुछ कहे और आप उसकी बात पर गौर नहीं करते तो काम बिगड़ सकता है |

- कुछ लोग ऑफिस में गाने सुनते हैं और अगर उन्हें किसी से कुछ कहना होता है तो वह जोर से चिल्लाकर बात करते हैं जिसके कारण दूसरे परेशान हो सकते हैं |

- कई लोग गाने सुनने में इतने मशरूफ हो जाते हैं कि कई बार अपने काम को भूल जाते हैं और उनका पूरा ध्यान गाने पर ही होता है |

Article image (Courtesy : Video Blocks )


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 29, 2022

क्या ऑफिस का काम करते समय गाना सुनना सही है तो मैं आपको बताना चाहती हूं कि यह व्यक्ति के ऊपर निर्भर करता है क्योंकि ऐसे बहुत से व्यक्ति का मानना होता है कि काम करते वक्त गाना सुनने से एकाग्रता क्षमता बढ़ती है वहीं इससे विपरीत लोगों का मानना है कि यदि आप काम करते वक्त गाना सुनते हैं तो आपका मन काम से भटक जाता है और सही तरीके से काम नहीं हो पाता। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप ऑफिस पर किस तरह का काम करते हैं। कुछ लोग मानते हैं कि ऑफिस में काम करते समय गाना सुनने से पॉजिटिव एनर्जी मिलती है।Article image

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 4, 2023

ऑफिस का काम करते समय गाना नहीं सुनना सही नहीं है,क्योकि कई बार ऐसा होता है कि ऑफिस मे काम करने मे मन नहीं लगता है और हम ऑफिस का काम करते समय मोबाइल मे तेज लाउडस्पीकर मे गाना लगाकर सुनने लगते है जिस कारण से हमारा सारा ध्यान गाना सुनने मे चला जाता है और ऑफिस काम बीच मे ही छूट जाता है। इसलिए हमें ऑफिस काम करने के बाद या काम करने से पहले ही गाना सुन लेना चाहिए।

Article image

0 Comments