Blogger | पोस्ट किया
क्रिकेट की दुनिया में शायद ही ऐसा कोई होगा जिन्होंने एमएस धोनी का नाम ना सुना हो। कप्तान कूल, माहि और एमएसडी के नाम से जाने जा रहे धोनी शायद विश्व कप के बाद क्रिकेट से संन्यास लेंगे ऐसे कुछ आसार मिले है और इसीलिए अफवाहों का बाजार भी तेज हो गया है। अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और किसीको यह भी पता नहीं की यह खबर कहाँ से आई है पर शायद जिस तरह धोनी यह विश्व कप में खेले है इस के चलते यह बात किसी ने फैलाई है।
सौजन्य: एमएसएन
0 टिप्पणी