Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | पोस्ट किया | खेल


क्या सच में एमएस धोनी क्रिकेट से संन्यास लेने वाले है?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


क्रिकेट की दुनिया में शायद ही ऐसा कोई होगा जिन्होंने एमएस धोनी का नाम ना सुना हो। कप्तान कूल, माहि और एमएसडी के नाम से जाने जा रहे धोनी शायद विश्व कप के बाद क्रिकेट से संन्यास लेंगे ऐसे कुछ आसार मिले है और इसीलिए अफवाहों का बाजार भी तेज हो गया है। अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और किसीको यह भी पता नहीं की यह खबर कहाँ से आई है पर शायद जिस तरह धोनी यह विश्व कप में खेले है इस के चलते यह बात किसी ने फैलाई है।

Letsdiskuss सौजन्य: एमएसएन


यहां गौर तलब है की धोनी इस बार अपनी बल्लेबाजी का वो जलवा नहीं दिखा पाए है जिसके लिए वो जाने जाते है। हालांकि भारत की यह टीम इस बार सिर्फ एक मैच ही हारी है पर इस जीत के लिए पूरी टीम क श्रेय मिलता है क्यूंकि टीम ने मिलके जीत पाई है और इसीलिए एक दो खिलाड़ी जिम्मेदार नहीं है। धोनी टेस्ट फॉर्मेट से पहले ही निवृत हो चुके है और अब वक्त आ गया है की वो एक दिवसीय मैच और 20-20 को भी अलविदा कहे। वैसे धोनी एक सॉलिड खिलाड़ी है इस में कोई दो राय नहीं है।



0
0

');