क्या एक करोड़ रुपए बहुत बड़ी रकम है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Krishna Patel

| पोस्ट किया | शिक्षा


क्या एक करोड़ रुपए बहुत बड़ी रकम है?


24
0




| पोस्ट किया


1 करोड़ रुपए है बहुत बड़ी रकम होती है। कितने रुपए में कोई बेहतर बिजनेस किया जा सकता है या इसे बैंक में फिक्स करके काफी पैसा साल भर में ब्याज के रूप में हासिल किया जा सकता है। जिन्हें पैसे की जरूरत होती उनके लिए ₹10000 की भी बहुत बड़ी कीमत होती है जबकि यहां तो 1 करोड रुपए की बात हो रही. क्या अमीर क्या गरीब और क्या मिडिल वर्ग के लोगों के लिए सभी के लिए एक एक रुपए भी बहुत कीमती होता है। और यहां पर तो एक करोड रुपए की बात हो रही है तो भाई एक करोड रुपए सभी के लिए बड़ा कीमती है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता अगर कोई एक करोड रुपए अचानक कमाल है या लॉटरी में निकल जाए तो उसका अखबार में नाम निकल जाता है। 10000000 रुपए का टैक्स भी अच्छा खासा होता है।

Letsdiskuss


12
0


हम जैसे मिडिल क्लास लोगो के लिए 1 करोड़ रुपये बहुत बड़ी रकम होती है। क्योंकि हम लोग छोटे व्यापार करने वाले लोग के पास इतना पैसा नहीं होता है, जबकि हाई क्लास के लोगो के पास खुद का बिजनेस,बड़ी -बड़ी कार होती है, उनके लिए 1करोड़ रूपये बहुत ही छोटी रकम होती है क्योंकि वो लोग अपने बिज़नेस मे 1-2दिन मे 1करोड़ रूपये कमा लेते है। लेकिन वही हम जैसे मिडिल क्लास लोगो के लिए 1करोड़ रूपये कमाना बहुत ही मुश्किल होता है,1करोड़ रूपये कमाने मे सालो लग जाते है,तब जाके हमको एक करोड़ रूपये की अहमियत पता चलती है।Letsdiskuss


12
0

');