| Updated on July 12, 2023 | News-Current-Topics
क्या हवा से भी फैल रहा है कोरोना वायरस?
@rudrarajput7600 | Posted on March 30, 2020
सवाल है कि क्या हवा से भी फैलता है कोरोनावायरस। तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह सवाल बिल्कुल सही है जी हां दोस्तों एक रिपोर्ट के द्वारा पता लगाया गया है कि कोरोनावायरस हवा में भी फैलता है और कोरोनावायरस हवा में 8 घंटे तक रह सकता है इसलिए मेरा सभी से अनुरोध है कि आप जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर अवश्य निकले नहीं तो आप भी कोरोनावायरस की चपेट में आ सकते हैं 17 मार्च को अमेरिका के एक नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ की एक रिपोर्ट सामने आई है जिस पर दावा किया गया है कि कोरोनावायरस हवा में केवल 3 या 4 घंटे तक रहता है।Loading image...
@meenakushwaha8364 | Posted on July 11, 2023
जी हाँ बिल्कुल हवा के कारण भी कोरोना वायरस फैलता है, यदि किसी व्यक्ति क़ो कोरोना वायरस है और दूसरे व्यक्ति के सम्पर्क मे आता है हवा के कारण ही दूसरा व्यक्ति भी कोरोना वायरस का शिकार हो जाता है। हवा मे कोरोना वायरस लगभग 6से 7घंटे रहता है, वही हवा मे इंसान सांस लेता है तो उसके शरीर मे भी कोरोना वायरस प्रवेश कर जाता है, इसलिए ज़ब भी घर से बाहर निकले मुँह मे मास्क लगाकर निकले।Loading image...