कहते है कि आत्म शांति के लिए गुरु शरण मे...

| Updated on April 25, 2023 | Astrology

कहते है कि आत्म शांति के लिए गुरु शरण में जाना चाहिए ,क्या ऐसा सही है ?

3 Answers
858 views
M

@medhasinghkapoor4841 | Posted on June 29, 2018

आत्म शांति के लिए गुरु शरण में जाने से अच्छा हैं आप किसी ऐसी जगह जाओ जहाँ जाकर आपको सच में आत्मा की शांति मिले | वर्तमान समय में लोग आत्म शांति के लिए कहाँ-कहाँ नहीं जाते सत्संग में,प्रवचन में,मंदिर में,मुझे ये समझ नहीं आता लोगों को आत्मा की शांति चाहिए तो वो लोग यहाँ जाकर करते क्या है ?
मैं ये नहीं कहती की मंदिर मत जाओ,सत्संग मत जाओ,पर मुझे ऐसा लगता हैं,जब तक इंसान दिल से खुश नहीं हैं वो कही भी जाए उसको आत्मा की शांति नहीं मिल सकती,और जो इंसान खुद से खुश नहीं हैं उसको आत्मा की शांति कहीं नहीं मिल सकती |
Loading image...
0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 24, 2023

आपने बहुत से लोगों के मुंह से कहते हुए सुना होगा कि मुझे और आत्मा की शांति चाहते हैं तो गुरु के शरण में जाइए लेकिन क्या यह सही है मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ठीक है आप गुरु की शरण में जाइए क्योंकि वह आपके गुरु है। लेकिन मै आपके जानकारी के लिए बता दू की यदि आप आत्मा की शांति चाहते हैं तो आप सत्संग जाइए, जगराता पर यह इससे ज्यादा कुछ तो नहीं होगा लेकिन यदि आप सच में आत्मा की शांति चाहते हैं तो आप अपने आप को खुश रखें इससे आपकी आत्मा शांत रहेगी।

Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on April 25, 2023

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आत्म शांति के लिये गुरु शरण में जाना चाहिए। तों हम आपको बता दें कि बड़े बुजुर्गों का कहना है कि गुरु के पास जाने मात्र से ही मन को परम शांति मिलती है तो यह कहना बिल्कुल सही है की आत्मा शांति के लिए गुरु के शरण में जाना चाहिए। क्योंकि गुरु हमें उस मार्ग पर जाने के लिए अग्रसर करते है जो मार्ग हमारे लिए अच्छा होता है और जिस मार्ग पर चल कर आगे हम अपने जीवन में लक्ष्य को पा सकते हैं जिससे हम पाना चाहते हैं।

Loading image...

0 Comments