
| Updated on April 25, 2023 | astrology
कहते है कि आत्म शांति के लिए गुरु शरण में जाना चाहिए ,क्या ऐसा सही है ?
@medhasinghkapoor4841 | Posted on June 29, 2018

आपने बहुत से लोगों के मुंह से कहते हुए सुना होगा कि मुझे और आत्मा की शांति चाहते हैं तो गुरु के शरण में जाइए लेकिन क्या यह सही है मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ठीक है आप गुरु की शरण में जाइए क्योंकि वह आपके गुरु है। लेकिन मै आपके जानकारी के लिए बता दू की यदि आप आत्मा की शांति चाहते हैं तो आप सत्संग जाइए, जगराता पर यह इससे ज्यादा कुछ तो नहीं होगा लेकिन यदि आप सच में आत्मा की शांति चाहते हैं तो आप अपने आप को खुश रखें इससे आपकी आत्मा शांत रहेगी।

@vandnadahiya7717 | Posted on April 25, 2023
दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आत्म शांति के लिये गुरु शरण में जाना चाहिए। तों हम आपको बता दें कि बड़े बुजुर्गों का कहना है कि गुरु के पास जाने मात्र से ही मन को परम शांति मिलती है तो यह कहना बिल्कुल सही है की आत्मा शांति के लिए गुरु के शरण में जाना चाहिए। क्योंकि गुरु हमें उस मार्ग पर जाने के लिए अग्रसर करते है जो मार्ग हमारे लिए अच्छा होता है और जिस मार्ग पर चल कर आगे हम अपने जीवन में लक्ष्य को पा सकते हैं जिससे हम पाना चाहते हैं।
