Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया | ज्योतिष


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कौन से काम नहीं करना चाहिए ?


2
0




| पोस्ट किया


आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो ज्योतिष शास्त्र को मानते हैं तथा उनके द्वारा बताए गए सभी कार्य को करते हैं। आज मैं आपको यहां पर बताऊंगी की ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमें कौन-कौन से कार्य नहीं करने चाहिए।

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि मंगलवार के दिन उधार लेन-देन नहीं करना चाहिए क्योंकि इस दिन इस कार्य को अशुभ माना जाता है बताया जाता है कि इस दिन उधार लेता है वह इस उधार को जल्दी चुका नहीं पाता है।

और ज्योतिष शास्त्र में यह भी बताया गया है कि यदि आपकी कुंडली के सातवें भाव में गुरु ग्रह है तो आपको इस दिन पीले वस्त्र नहीं पहनना चाहिए।Letsdiskuss


2
0

Astrologer,Shiv shakti Jyotish Kendra | पोस्ट किया


जो लोग ज्योतिष शास्त्र को मानते है, वो ज्योतिष को लेकर सभी चीज़ें मानते हैं | परन्तु क्या आप जानते हैं, ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी काम है, जो नहीं करना चाहिए | आज आपको बताते हैं, आपको क्या नहीं करना चाहिए |

- आपकी कुंडली में कोई भी ग्रह उच्च होता है, उसके लिए कभी कोई दान नहीं करना चाहिए और नीच ग्रहों का कभी पूजन नहीं करना चाहिए |

- आपकी कुंडली में गुरु आपके दसवें भाव में हो या चौथे भाव में मंदिर निर्माण जैसे कार्यों में कभी दान नहीं देना चाहिए |

- आपकी कुंडली के सातवें भाव में अगर गुरु ग्रह हो तो कभी पीले वस्त्र दान नहीं करना चाहिए |

- कुंडली में बारहवें भाव में चन्द्र हो तो साधु संग से दूर रहना चाहिए | ऐसी स्थिति में साधु संग बहुत अशुभ होता है और इससे परिवार की वृद्धि में रुकावट आ जाती है |

- कुंडली में सांतवे और आठवें भाव में सूरज का आगमन हो तो ताम्बें का दान करना अशुभ होता है | इससे धन की हानि होती है |

 - आप कोई भी मंत्र का उच्चारण करें तो उसकी दीक्षा लें | ग़लत मंत्रोच्चारण लाभ के बजाए हानि दे सकती है | इस बात का विशेष ध्यान दें जब भी जब भी आप मन्त्रों का उच्चारण करें तो पूरी संख्या में करें |

- पूजा करते समय आसान पर बैठे, और मंत्रो का जाप एक ही समय में और सम संख्या में करना चाहिए |

- अक्सर लोग दिन के आधार पर कपड़े पहनते हैं, जो कि हर किसी को सूट नहीं करता | अगर आपकी कुंडली में जो ग्रह अच्छे हैं, उनके रंगो के कपड़े उस दिन के हिसाब से पहनना अच्छा होता है |

Letsdiskuss


2
0

Occupation | पोस्ट किया


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमें कभी भी किसी भिक्षा मागने वाले क़ो नमक दान नहीं देना चाहिए, यदि आप नामक का दान देते है तो आपके घर मे कर्ज होता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन हमें नुकीली चीजे जैसे कि चाकू, छिलनी तथा फरवा आदि चीजे मर्केट से खरीदकर नहीं लाना चाहिए वरना घर मे नकारात्मक ऊर्जा आती है।


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन जमीन मे खुदाई नहीं करना चाहिए,ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

Letsdiskuss


1
0

');