Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया |


लैक्सस द्वारा भारत में लांच की गई लग्ज़री सिडान की कीमत क्या है ?


0
0




Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | पोस्ट किया


लैक्सस ES भारत में जापान की लग्ज़री कार कंपनी की सबसे सस्ती रेंज की कार है | लैक्सस ने कुछ हफ्ते पहले अपनी 7th Generation ES300h को भारत में लॉन्च किया है | इस कार को बड़ी फैमिली के हिसाब से और LS500h से प्रेरित होकर बनाया गया है जिसमें 6th Generation की डिज़ाइन का कुछ हिस्सा लिया गया है | इसकी एक्सशोरूम कीमत 59.13 लाख रुपए है |
Letsdiskuss
Feature:-

- यह कार लंबी और चौड़ी होने के साथ ज़्यादा व्हीलबेस वाली है |

- लैक्सस ने कार में क्रोम का काफी काम किया है, जिसमें फेस्टून्ड ग्रिल शामिल है |

- ES300h की एक्सशोरूम कीमत 59.13 लाख रुपए है |
- इस Generation ES300h में लैक्सस ने 2.5-लीटर का चार-सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो हाईब्रिड सिस्टम से भरी है |

- इसका इंजन पिछले मॉडल के मुकाबले ज़्यादा दमदार है और 215 bhp पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है |

- कार के इंजन को 8-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लाया गया है, और हाईब्रिड होने की वजह से कार का माइलेज भी बढ़कर 22.37 किमी/लीटर हो गया है |


0
0

');