2015 के बाद से Net Neutrality काफी चर्चा में रहा | आपको बता दें, कि Telecommunication regulator ट्राई ने नेट न्यूट्रैलिटी के पक्ष में सिफारिशें की थी और कहा था,कि "इंटरनेट सेवा यूजर को खुले रूप में मिलना चाहिए " क्योकिं सरकार के इस फैसले से इंटरनेट की आजादी बनी रहेगी |
Telecommunication regulator trai के प्रस्ताव के बाद Telecom Deptt ने बुधवार को Net Neutrality को green signal दे दिया हैं | अब सवाल यह हैं, कि आखिर नेट न्यूट्रैलिटी क्या हैं, और अगर इसका प्रस्ताव मंजूर नहीं होता तो आपकी जिन्दगी पर क्या असर डालता ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें - Net Neutrality शब्द का प्रयोग सबसे पहले Columbia University's के Media Law Professor "Tim Wooin " ने साल 2003 में किया। उस समय उन्होंने Net Neutrality का प्रयोग टेलीफोन के लिए किया था।
साधारण भाषा में Net Neutrality का अर्थ, internet net को use करने कि उस खुली आज़ादी से लगा सकते हैं ,जो Telecom Deptt ने uesr कोमज़ूरी देकर दी हैं | इससे साफ़ साफ़ फायदा यह दिखाई दिया कि अगर ये सिफारिश न मंज़ूर हो जाती तो, telecom company हर application के लिए अलग data provide करती |
इससे user को अलग अलग net सेवा के लिए अलग पैसे देने पड़ते | इससे सबसे बड़ी problem ये होती कि कई सेवाएं user बंद कर देता, क्योकिं आज के समय में सभी user सभी application का प्रयोग करना चाहते हैं, वो भी एक ही net pack में |
एक उदाहरण के रूप में आपको समझाते हैं, Net Neutrality क्या हैं ?
मान लीजिए कि, आप किसी restaurant में lunch के लिए गए हैं, और वहाँ पर आपसे बैठने के लिए अलग पैसे मांगे,खाना खाने के अलग पैसे मांगे,हाथ धोने के अलग पैसे मांगे तो आप क्या करेंगे ? बस यही चीज़ हैं "Net Neutrality"