90 के दशक से पूरे भारत पर छाया हुआ नोकिआ नई टेक्नोलॉजी का प्रतीक था | नोकिआ सिर्फ कंपनी का नाम नहीं था बल्कि लोगो को आपस में जोड़ने का चिन्ह था | नोकिआ ने दो दशक से भारत के तकनीकी क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत की परन्तु अपने पतन को नहीं रोक पाया | HMD Global द्वारा एक बहुत ही सहज कदम के रूप में नोकिआ को एक बार फिर बाजार में उतारा गया परन्तु अब शायद लोगो को नोकिया की जरुरत नहीं रही क्यूंकि iPhone , Samsung , Oppo और जाने कितनी ही कम्पनियाँ हैं जिनके फ़ोन ने बाजार में पकड़ बनाई हुई है |
आपके सवाल के अनुसार नोकिआ कैसा फ़ोन है, यह बताने के लिए मै आपको केवल एक उदाहरण दूंगा, नोकिआ फोन UK के सर्वश्रेष्ठ फ़ोन की गिनती में तीसरे नंबर पर है | जी हाँ! थोड़ा सा अविश्वसनीय है परन्तु Apple और Samsung से केवल एक और दो कदम की दूरी पर |
Loading image...
नोकिआ फ़ोन के सर्वश्रेठ होने के कुछ मुख्य कारण निम्नलिखित है :-
• नोकिआ के फ़ोन छोटी मोटी पटक से टूटने वाले नहीं होते, जैसे कि आजकल अत्यधिक फ़ोन होते हैं |
• नोकिआ हमेशा से अपनी बैटरी के लिए जाना जाता है, जब मोबाइल फ़ोन की अधिक सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं थीं, तब भी नोकिआ की बैटरी अत्यधिक पावर की होती थीं |
• नोकिआ फ़ोन का डिज़ाइन सुन्दर होता है और वह अपने डिज़ाइन समयांतराल में बदलते रहते हैं, न कि सालो तक एक ही डिज़ाइन को बेचते हैं | डिज़ाइन में नोकिआ के यह फ़ोन अच्छे हैं - लुमिअा 1520, लुमिअा 925, लुमिआ 1020, N9/लुमिआ 800/900, N8, E7,C6,C7,3230,6600,N95,N97 |
• नोकिआ एक विश्वसनीय कंपनी है, इसके फ़ोन खरीदते वक़्त आपको आशंका महसूस नहीं होती क्योंकि आपको पता है कि आपका फ़ोन अब सालों आपका साथ निभाएगा |
अक्टूबर में vivo का कौन सा स्मार्ट फ़ोन मार्किट में धमाल मचाने आ रहा है ?
जानने के लिए इस Link पर Click करें -