Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ritwik Singh

Manager at Amazon | पोस्ट किया |


पूनम ढिल्लों किस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं?


3
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के फैंस को यह जान कर बहुत ख़ुशी होगी की वह बड़े परदे पर फिर से वापसी कर रही है | नवजोत गुलाटी के निर्देशन में बन रही फिल्म "जय मम्मी दी " में पूनम ढिल्लों लीड किरदार निभाती हुई नज़र आएँगी | यह एक कॉमेडी फिल्म है, इससे पहले पूनम ढिल्लों "डबल दी ट्रबल" नामक एक फिल्म में साल 2014 मेंनज़र आयी थी |


Letsdiskuss

(courtesy-scoop )

90 के दशक से अपनी अदाओं का जलवा बिखरने वाली पूनम ढिल्लों उन अदाकारों में से एक है जिन्होंने मात्र 16 साल की उम्र में मिस इंडिया का क्राउन जीत कर कामयाबी के शिखर पर अपना नाम लिख दिया था | आपको बाते दें कि पूनम ढिल्लों ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर के बताया की "सब मुझसे पूछते रहते है कि मेरी अगली फिल्म कौन सी होगी जिससे में वापसी कर रही हूँ तो में उन सभी लोगों को बताना चाहूंगी की "जय मम्मी दी " मेरी अगली फिल्म होगी जो इसी साल 12 जुलाई को रिलीज़ की जाएगी , और अब जय मम्मी दी का टाइम है | मैं सुप्रिया पाठक और सनी व सोनाली जैसी कास्ट के साथ काम करने को बेहद उत्साहित हूँ" |

(courtesy-pintrest)

इतना ही नहीं बल्कि पूनम ढिल्लों ने अब तक बहुत सारे छोटे परदे के शोज में भी काम किया है | और ख़बरों की मानें तो जल्दी ही उनकी बेटी भी हमें बॉलीवुड में डेब्यू करती हुई नज़र आ सकती है |


1
0

| पोस्ट किया


पूनम ढिल्लो का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा जो कि एक बहुत ही जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक है इन्होंने 4 फिल्मों में काम करने के बाद 4 साल के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था लेकिन अब दर्शकों को जानकर खुशी होगी कि पूनम ढिल्लो फिल्म में वापसी आ रही है। पूनम ढिल्लो जी अपने फैंस को बताते हुए कह रही है कि जल्द ही वह जय मम्मी जी फिल्म में वापसी कर रही हैं इस फिल्म में पूनम ढिल्लों जी मम्मी का किरदार निभाने वाली है। पूनम ढिल्लो जी छोटे पदों में भी काम कर चुकी हैं।

Letsdiskuss


0
0

');