Tax shelter की आदत के मामले में insuranc...

R

| Updated on July 28, 2018 | Share-Market-Finance

Tax shelter की आदत के मामले में insurance investments क्यों होना चाहिए ?

1 Answers
739 views
D

@dilipdavda7830 | Posted on July 28, 2018

पुराने समय में, बीमा को आम आदमी के लिए Last Minute option में Tax Shelter Savings के रूप में बड़े पैमाने पर लिया गया था। लेकिन जब वर्ष 2000 में निजी क्षेत्र के लिए बीमा क्षेत्र खोला गया, तब से यह बीमा के लिए जागरूकता फैलाने में मदद की है, जो अब सबसे लंबी अवधि की बचत आदतों के विकल्प के रूप में देखा जाता है।


Insurance Tax shelter एक जीवन बीमा कंपनी द्वारा जारी की गई योजना है, जिसमें आप कोई भी राशि जमा कर सकते है | आपके द्वारा कराए गए Term Plan में आपको अतिरिक्त Benefits भी दिए जाते हैं जैसे की आप को गंभीर बीमार होने पर आपके Hospital का खर्चा, Accidental Death or Disability आदि ऐसे भी Benefits होते हैं जो आपको Term Plan के अन्तर्गत दिए जाते हैं परन्तु यदि आपको ये सब Benefit चाहिए तो आपको इसके लिए Additional Premium भी भरना पड़ता है।

Loading image...

0 Comments