अगर बात करें बॉलीवुड की तो ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपने अभिनय से सिनेमा के मायने ही बदल दिए वो भी तब जब फिल्म जैसी जगह में लड़कियों के काम करने में कई सारी पबधियाँ थी |
मधुबाला :-
भारतीय सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला , जिन्होंने सिर्फ 66 फिल्मों में अभिनय किया | परन्तु उन्होंने अपनी इतनी फिल्मों के बाद भी वो मुकाम हासिल किया जो शायद सबसे अलग है | मधुबाला जो की सिर्फ 36 साल में ही इस दुनिया को अलविदा कह कर चली गई | भारतीय सिनेमा ने बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्रियां दी है जिनमें से मधुबाला एक है |
Loading image... (Courtesy : Dailyhunt )
मीना कुमारी :-
भारतीय सिनेमा की एक बेहतरीन अदाकारा मीना कुमारी जिनका जादू आज भी लोगों के पर है | मीना कुमारी का जादू भारतीय सिनेमा पर 32 सालों तक छाया रहा | इन्हें ट्रेजडी क्वीन कहा जाता था | उनकी फिल्म पाकीज़ा में उनकी अदाकारी के लोग आज भी कायल हैं | जब भी बॉलीवुड का इतिहास लिखा जाएगा तो उसमें मीना कुमारी की फिल्म पाकीज़ा का ज़िक्र जरूर होगा | यह मीना कुमारी की आखरी फिल्म है | मीना कुमारी भी 38 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गई |
Loading image... (Courtesy : RED )
नरगिस :-
नरगिस की जहां बात आये वहाँ तो उनके अभिनय का क्या ही कहना | नरगिस का जादू लगभग चार दशक तक हिंदी सिनेमा में रहा | नरगिस की फिल्म अवारा, श्री 420, बरसात, अंदाज, दीदार, चोरी चोरी और मदर इंडिया जैसी बेहतरीन फिल्में जिनका कोई तोड़ नहीं रहा | सभी फिल्में एक से बढ़कर एक हैं, और नरगिस की सबसे ख़ास बात कि उन्होंने अपना फिल्म डेब्यू 14 साल की उम्र में किया | नरगिश की बेहतरीन फिल्मों में सबसे बेहतर फिल्म मदर इंडिया रही | इस फिल्म में नरगिस सिर्फ 28 साल की थी और उन्होंने एक बुजुर्ग महिला का किरदार निभाया जो काफी प्रसिद्द हुआ |
Loading image... (Courtesy : India Today )
नूतन :-
नूतन का वो मासूम चेहरा और वो सादगी भरा चेहरा आज भी लोगों की आँखों में दिखाई देता है | सुजाता, पेइंग गेस्ट, सीमा, बंदिनी, सरस्वती चंद्र, मिलन और मैं तुलसी तेरे आंगन की जैसी कई फिल्मों ने नूतन को एक पहचान दी | मैं तुलसी तेरे आँगन की फिल्म में नूतन का किरदार इतना खूबसूरत था कि आज भी लोग उसको याद करते हैं | नूतन हमेशा अपने काम को लेकर गंभीर रहती थी जो कि उनकी अदाकारी में भी झलकता था |
Loading image... (Courtesy : Royal Bulletin )
श्रीदेवी :-
श्रीदेवी जिनके नाम से उनकी चुलबुली हसी और उनका चुलबुला अंदाज़ नज़र आता है | 1983 में फिल्म ‘सदमा’ से श्रीदेवी को फ़िल्मी दुनिया को एक पहचान मिली | उसके बाद फिल्म "हिम्मतवाला" ने श्रीदेवी को सफल बनाने में बहुत साथ दिया | फिल्म "चांदनी" में श्रीदेवी का खूबसूरत अंदाज़ लोगों के सिर चढ़कर बोला | 1997 में आई फिल्म "जुदाई" के बाद से श्रीदेवी 15 सालों तक फिल्म में नज़र नहीं आई | उसके बाद साल 2012 में उनकी फिल्म "इंग्लिश-विंगलिश" में श्रीदेवी नज़र आई और इस फिल्म के साथ उन्होंने परदे पर अपनी वापसी की और यह फिल्म सुपर हिट साबित हुई |
Loading image... (Courtesy : hindi.samajalive )