इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस पहेली का उत्तर देंगे कि आखिरकार पानी मेरा पिता पानी ही मेरा बेटा | मुख ऊपर कर देखो , मै हू ऊपर लेटा ? चलिए हम आपको इस पहेली का सही उत्तर देते है कि पानी मेरा पिता पानी ही मेरा बेटा मुख ऊपर कर देखो तो हमें बादल दिखायी देते है और बादल पिता है और पानी उसका बेटा है।

