इलायची वाला दूध पीने से कई फायदे होते है -
•इम्यूनिटी बूस्ट रखना बहुत ही जरूरी होता है,ऐसे में इलायची वाला दूध आपके काम आ सकता है। क्योंकि इलायची के अंदर एंटीऑक्सीडेंट गुण पाये जाते हैं जो इम्यून पावर क़ो बढ़ाते हैं,साथ ही इम्यूनोमोड्यूलेटरी और एंटी टयूमर गतिविधियों को प्रभावित करता हैं।
•इलायची वाला दूध पीने से त्वचा में न केवल निखार आता है। यह त्वचा को पूरी तरीके से हाइड्रेट रखता है, साथ ही जो व्यक्ति ब्लैकहेड्स एंड वाइटहेड्स की समस्या से परेशान होते है उनको इलायची वाला दूध अवश्य पीना चाहिए।
इलायची वाला दूध पीने से कई नुकसान होते है -
•इलायची वाले दूध का अधिक मात्रा मे पीते है तो चेहरे मे जलन और जीभ मे सूजन हो सकती है।
•इलायची वाले दूध मे इलायची अधिक हो गयी है तो ऐसे मे आपको दस्त और कब्ज की समस्या भी हो सकती है।Loading image...