काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के सक्सेफुल कपल्स में से एक माने जाते हैं, और अभी हाल ही में अपने 20वीं वेडिंग एनिवर्सरी मनाने के बाद अजय देवगन ने अपनी सक्सेसफुल रिलेशनशिप से जुडी कुछ ख़ास बातें बताई | अजय ने कहा कि इतने लंबे समय में आज भी ना वो बदली ना ही मैं |
Loading image...courtesy-India Today
यहाँ तक की अजय देवगन ने अपने रिलेशनशिप को लेकर और भी कई खुलासे किए और सबको कह डाला की 'ना वो बदली है ना ही मैं, हम दोनों ही नहीं बदले हैं. ये सबसे ज्यादा जरूरी बात है और हम हर परिस्थिति में एक दूसरे के साथ मज़बूती से खड़े रहे |
Loading image...courtesy-Hindustan Times
पिछले दिनों 20वें वेडिंग एनिवर्सिरी पर काजोल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अजय को स्पेशल विश किया था, और लिखा था
मैं: तो आज तुम क्या करना चाहते हो
अजय: मुझे नहीं पता कि तुम क्या करना चाहती हो.
मैं: तुम्हें कैसा लग रहा है.
अजय: चलो अंदर ही रहते हैं और मेरे लिए कुछ अच्छा खाना ऑडर्र कर दो.
मैं: परफेक्ट! और दोनों हमेशा के लिए अपने पैजामा में खुशी से रहने लगे
Loading image...courtesy-dnaindia.com
इसी तरह एक दूसरे को थामें हुए अजय देवगन और काजोल पूरे बॉलीवुड के लिए एक आइडियल कपल बन गए और हमेशा वह दोनों एक दूसरे के साथ खुश नजर आते है |