@letsuser | पोस्ट किया |
Blogger | पोस्ट किया
isi एक ऐसा नाम है जो की इंटरनेशनल न्यूज़ रखनेवाले किसीने ना सूना हो ऐसा नही हो सकता। यह संस्था पाकिस्तान की टॉप जासूसी संस्था है जिसने काफी सारे सही और गलत ओपरेशनो को अंजाम दिया है। इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस यानी कि आईएसआई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी है जिस ने पाकिस्तान को आतंकवाद और काफी सारे चैलेंज से काफी बार बचाया है इसीलिए जरूरी है कि उसके बारे में कुछ बातें जो की अनसुनी है वो जाने।
सौजन्य: फिरकी.इन
पाकिस्तान को न्यूक्लियर कंट्री बनाने में isi ने काफी बड़ी भूमिका निभाई थी। पाकिस्तान के अणु कार्यक्रम का पता लगाने के लिए पूरे विश्व की जासूसी संस्थाएं लगी हुई थी पर आई एस आई के चलते उनकी एक नहीं चली। यह संस्था कश्मीर के समर्थन के लिए भी बहुत जानी पहचानी है और इसने काफी सारी ऑपरेशन किए हैं जिसके चलते हैं कश्मीर का आज का हाल है। कहा जाता है कि आई एस आई के ऑफिसर्स जो हैं उन्होंने कभी भी अपने शत्रुओं से कोई भी राज की बात जाहिर नहीं की। चाहे आतंकवाद का मसला हो, देश की सुरक्षा हो या कोई खुफिया ऑपरेशन, वर्ल्ड की बेस्ट जासूसी संस्था में इस संस्था की गिनती होती है। इस संस्था के कई ऑपरेशन के बारे में उसके ऑफिसर्स भी पूरी बाते नहीं जानते होते है।
0 टिप्पणी