Blogger | पोस्ट किया |
prity singh | पोस्ट किया
हिंदू धर्म के पुराणों के अनुसार भगवान शिव जिस जिस जगह पर स्वयं प्रकट हुए हैं उन स्थानों पर स्थित शिवलिंग को ज्योतिर्लिंग के रूप में पूजा गया है हिंदू ग्रंथ के अनुसार ज्योतिर्लिंग की संख्या 12 बताई गई नाथ मंदिर गुजरात के प्रभास पाटन सौराष्ट्र में स्थित है मल्लिका अर्जुन आंध्र प्रदेश के कुरनूल में स्थित है महाकालेश्वर मध्य प्रदेश के महाकाल उज्जैन में स्थित है ओम्कारेश्वर मध्य प्रदेश के नर्मदा नदी के एक दीप पर स्थित है केदारनाथ उत्तराखंड में स्थित है भीमाशंकर महाराष्ट्र में स्थित है काशी विश्वनाथ उत्तर प्रदेश के वाराणसी मैं स्थित है त्र्यंबकेश्वर महाराष्ट्र के नासिक मैं स्थित है बैद्यनाथ धाम झारखंड के देवघर में स्थित है नागेश्वर गुजरात के द्वारका में स्थित है रामेश्वर तमिलनाडु में स्थित है घृषणेशवर महाराष्ट्र में स्थित है
0 टिप्पणी