चलिए दोस्तों मैं आपको बताती हूं कि जीवन में एक बार क्या आता है। वैसे तो जीवन में कुछ भी दोबारा नहीं आ सकता लेकिन बहुत से कार्य ऐसे होते हैं जो जीवन में दोबारा आ सकते जैसे की पढ़ाई करना हम दोबारा पढ़ाई कर सकते हैं लेकिन हमारा बीता हुआ टाइम वापस नहीं आ सकता है।
जो अवसर मतलब टाइम एक बार छूट जाता है या चला जाता है वह दोबारा लौटकर नहीं आता है। टाइम में जैसे कि हमारा बिता हुआ बचपन हमारी बीती हुई यादें,हमारा बीता हुआ वक्त लौटकर कभी वापस नहीं आता है। जीवन में टाइम एक बार ही आता है अगर हम उस टाइम का सदुपयोग करते हैं तो आप आगे की ओर बढ़ जाते हैं अगर आप उसी टाइम का दुरुपयोग करते हैं तो पीछे ही रह जाते हैं और हमेशा पछताते रहते हैं इसलिए मैं कहना चाहती हूं कि आप टाइम को बर्बाद ना कीजिए और टाइम को इंपॉर्टेंट समझती है इसे यूं ही बर्बाद ना कीजिए।
टाइम या अवसर एक ऐसा चीज है जो जीवन में एक ही बार आता है। जैसे हम विवाह करने की बात करें तो विवाह का अवसर भी एक बार ही मिलता है इसलिए मैं सोच समझकर जीवन साथी चुनना चाहिए और उसके साथ विवाह करना चाहिए हालांकि विवाह दोबारा भी हो सकता है लेकिन हम ऐसे जीवन साथी का चुनाव करें की दोबारा विवाह करने का अवसर ही ना आये। इसके बाद आपको पढ़ाई करने का और अपना करियर चुनने का अवसर भी एक बार ही मिलता है। अगर हम पढ़ाई के किसी क्षेत्र में जाना चाहते हैं है कि हम बायो, मैथ्स, साइंस कुछ भी सब्जेक्ट लेना चाहते हैं तो उसका अवसर एक बार ही मिलता है इसलिए हमें सोच समझ कोई भी कदम उठाना चाहिए हालांकि यह सब्जेक्ट लेने का दोबारा मौका मिल सकता है लेकिन वह उम्र नहीं रहती जिस उम्र में हमें पढ़ना चाहिए।
निष्कर्ष यह निकला कि अवसर एक ऐसा चीज है जो जीवन में एक बार ही आता है और एक बार आने के बाद चला गया तो दोबारा लौटकर नहीं आता है इसलिए हमें अवसर का सही उपयोग करना चाहिए।
Loading image...