किन - किन बीमारियों से बचता है टमाटर का जूस? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Amayra Badoni

Student (Delhi University) | पोस्ट किया |


किन - किन बीमारियों से बचता है टमाटर का जूस?


4
0




Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया


अब तक आपने केवल टमाटर खाने के फायदे और नुक्सान सुने होंगें, और इस बात को तो हम सभी जानते है की टमाटर का इस्तेमाल खाने में स्वाद और रंगत बढ़ाने के साथ-साथ सलाद, जूस, सूप और कैचअप के रूप में भी किया जाता है लेकिन अगर आप नियमित रूप से अपने दैनिक आहार में टमाटर के जूस को शामिल करती है तो यह भी आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है | इसलिए आज हम आपको टमाटर के जूस के बारें में बताएंगे की वह आपको किन - किन बीमारियों से बचाता है|

Letsdiskuss (courtesy-Jagruk)
कैल्शियम, फास्फोरस और विटामिन सी के गुणों से भरपूर टमाटर के जूस एसिडिटी, मोटापा और आंखों तक की समस्या को दूर करने में मदद करता है।



टमाटर के जूस के फायदे

- कैंसर जैसी बीमारियों से बचाता है -
टमाटर के जूस में एंटीऑक्सिडेंट, फॉलिक एसिड, बीटा-केरोटीन और ल्‍यूटेन जैसे पोषक तत्व होने की वजह यह शरीर में कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकता है। रोज टमाटर का जूस पीने से कैंसर का खतरा 18 प्रतिशत तक कम हो जाता है।


- आंखों के लिए फायदेमंद -
सभी चिकित्सक भी इस बात को मानते है अगर रोज 1 गिलास टमाटर का जूस पीने से आंखों की रोशनी तेज होती है। इसके अलावा अगर आपको चश्मा लगा है तो दिन में 2 बार इस जूस का सेवन करें, इससे आपका चश्मा कुछ समय में ही उतर जाएगा।




- वजन घटाने में मददगार -
अक्सर लोग अपना वजन कम करने के लिए ना जाने क्या क्या करते है लेकिन क्या आप जानते हैं नियमित टमाटर के जूस का सेवन आपका वजन तेजी से कम करता है। रोज सुबह खाली पेट टमाटर का रस पीएं, आपको कुछ समय में ही फर्क नजर आने लगेगा।

- लिवर डिटॉक्स -
लिवर को डेटॉक्स करना बहुत जरुरी है, ख़ास तौर पर गर्मियों के मौसम में ऐसे में आप लिवर को डिटॉक्स करने के लिए यह सबसे अच्छा तरीका है। इसका सेवन बॉडी और लिवर से सभी विषैले पदार्थ निकालकर लिवर और पित्ताशय को स्वस्थ रखता है। इससे साथ ही यह शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचता है।




2
0

| पोस्ट किया


अक्सर लोग टमाटर का प्रयोग सब्जी बनाने के लिए करते हैं लेकिन आज यहां पर मैं आपको टमाटर के जूस के फायदों के बारे में बताऊंगी जिसके सेवन से आपका ही सारी बीमारियों से बच सकते हैं।

यदि आप सांस फूलने की बीमारी से परेशान है तो ऐसे में आप टमाटर के जूस का सेवन कर सकते हैं इसके सेवन से सांस फूलने की बीमारी दूर हो जाती है।

यदि आपको भूख नहीं लगती है तो इसमें परेशान होने की कोई बात नहीं है इसके लिए आप रोजाना टमाटर का जूस बनाकर पी सकते हैं इसके सेवन से भूख ना लगने की समस्या कम हो जाती है।Letsdiskuss


2
0

Occupation | पोस्ट किया


टमाटर का जूस पीने से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है -

•यदि बच्चो कों सूखा रोग हो जाता है तो ऐसे मे इस बीमारी से छुटकारा पाना चाहते है तो रोजाना एक गिलास टमाटर का जूस बच्चो कों पिलाने से यह बीमारी धीरे -धीरे ठीक हो जाती है।

•ज़ब महिलाये गर्भवती होती है, उनको गर्ववास्था के समय टमाटर का जूस पीना चाहिए क्योकि टमाटर मे विटामिन सी भरपूर मात्रा मे पायी जाती है जो गर्भ मे पल रहे बच्चे की सेहत के लिए लाभकारी होता है, जिसके कारण ज़ब बच्चे का जन्म होता है तो उसके शरीर मे विटामिन सी की कमी नहीं हो पाती है।

•छोटे बच्चे अक्सर मीठा खाते है तो उनके पेट मे कीड़े हो जाते है, तो कीड़ो कों खत्म करने के लिए टमाटर के जूस मे काली मिर्च मिक्स करके बच्चों कों पिलाने से पेट के कीड़े खत्म हो जाते है।

Letsdiskuss


2
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


जैसे कि आप सभी जानते हैं कि टमाटर सभी को खाने में बहुत ही पसंद आता है। लेकिन यह बहुत कम लोगों को पता होगा कि इसका नियमित रूप से सेवन करने से कौन - कौन सी बीमारी ठीक होती है। टमाटर का रोजाना सेवन करने से अनेक प्रकार की बीमारियां ठीक होती है जैसे - डायबिटीज, आंखों व पेशाब संबंधी समस्या , पुरानी से पुरानी कब्ज व चमड़ी के रोगों को ठीक किया जा सकता है। रोजाना टमाटर का सेवन करने से लोगों की पाचन शक्ति बढ़ती है। टमाटर के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। क्योंकि, इसमें साइट्रिक अम्ल और मैलिक अम्ल पाया जाता है जो एंटासिड के रूप में काम करता है।Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


आइए दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं कि हमें किन किन बीमारियों से बचाता है टमाटर का जूस टमाटर के जूस से पीने से फाइबर ज्यादा और कैलरीज कम पाया जाता है जो वजन कम करने मे हमारी मदद करता है।

टमाटर के जूस में विटामिन ए पाया जाता है जो हमारे त्वचा और बालों व दांतों को हेल्दी रखने के लिए फायदेमंद होता है.।Letsdiskuss


2
0

');