शमसुद्दीन इल्तुतमिश, गुलाम वंश का एक शासक था। यह गुलाम वंश में तीसरे नंबर का एक शासक था। इसका शासनकाल सन 1210-1236 तक रहा। और सन 1236 में इल्तुतमिश की मौत हो गई। इनके बड़े बेटे का नाम रुकनुद्दीन था। परंतु वह एक अयोग्य शासक था। इस कारण इल्तुतमिश हमेशा से ही चाहता था कि उसकी बेटी रजिया सुल्तान शासिका बने। और हुआ भी कुछ ऐसा ही इल्तुतमिश की मौत के बाद रजिया सुल्तान शासिका बनकर उभरी।
