Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


दलबीर सिंह

Mechanical engineer | पोस्ट किया |


विश्व की सबसे बेहतरीन ओपनिंग करने वाली फिल्म एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर के बारे में क्या ख्याल है ?


2
0




Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | पोस्ट किया


हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' के बारे में ख्याल वाली तो बात ही नहीं है | क्योकि एक्शन फिल्म के तो देख कर मजे लिए जाते है | जैसा कि सभी जानते है बॉक्स ऑफिस पर छाने वाली फिल्म 'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' ने अपनी बेहतरीन कमाई से तीन दिनों में न जाने कितने करोड़ ले लिए है | फिल्म शुरुवात से लेकर अंत तक ऐसी है कि लोग नज़रे नहीं हटा रहे है | ये फिल्म में अपने आप में एक बेहतरीन प्रदर्शन है | सबसे बड़ी बात इस फिल्म ने पहले ही दिन 31.30 करोड़ की ओपनिंग की,जो की इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग है |

हमारा भारत देश तो है ही एक्शन वाला देश ,बस यहाँ एक्शन दिखने का समय नहीं होता लोगो के पास और कही तो ज्यादा ही दम दिखा देते है | चलिए अब करते है फिल्म की बात ,जैसा की हम जानते है भारत देश में एक्‍शन फिल्‍मों का क्रेज ही अलग है | यह तो "बागी 2", "टाइगर जिंदा है" जैसी फिल्‍मों की जबरदस्‍त कमाई ने साफ कर दिया |

पर शुक्रवार को रिलीज हुई कई सारे सुपरहीरोज की हॉलीवुड फिल्‍म "एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर" की धमाकेदार ओपनिंग ने तो कमाल ही कर दिया | इस फिल्‍म ने पहले ही दिन इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग पा ली है | पहले ही दिन 'एवेंजर्स' ने 31.30 करोड़ की ओपनिंग की थी, जो इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग है |

Letsdiskuss


34
0

');