ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र जपने से कई सारे फायदे होते है,आपने भी इस मंत्र को कई बार सुनाहोगा । असल मे बहुत से लोग चलते फिरते इस मंत्र का जाप करते रहते है,यह भगवान कृष्ण का मंत्र है इस मंत्र के जाप का मतलब है कि हे भगवान वासुदेव मैं आपको दिल से नमन या नमस्कार करता
हूं । वासुदेव कृष्ण को कहा जाता है कई लोग इस मंत्र का जाप कई सालों से करते आ रहे हैं।
दोस्तों आपको बता दूँ कि ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र मैंने खुद जपा है और लम्बे समय तक जाप किया था।दरअसल पहली बार ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करना आसान नहीं होता है। क्योंकि हमारे अंदर पहले बहुत सी गलत आदतें होती हैं। जैसे - जैसे इस मंत्र का जाप करते जाते है,उसके बाद हमारे अंदर धीरे -धीरे सुधार आता जाता है। क्योंकि पहली बार ऐसा होता है कि आप इस मंत्र का जाप करते समय बीच मे ही कुछ मंत्र बोलना भूल जाते है,लेकिन जैसे -जैसे इस मंत्र का जाप करते चले जाओगे वैसे -वैसे आपके अंदर सुधार होता जाएगा।Loading image...
और पढ़े--गायत्री मंत्र व मंत्र के प्रत्येक शब्द की व्याख्या करे?