गर्मियों क़े दिनों में चेहरे से जुडी कई सारी समस्याएं होने लगती हैं। तेज धूप में चेहरे में सन बर्न तथा हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या होने लगती है। इन सारी समस्याओं से छुटकारा पाने क़े लिए शहद और नींबू बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके अलावा शहद और नीबू एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल गुण पाया जाता है जो कि चेहरे की बहुत सी समस्याओ से छुटकारा दिलाता है।
•चेहरे में सन बर्न की समस्या होने पर नींबू का रस और शहद दोनों मिलकर चेहरे में 10-15मिनट लगाकर रखने से चेहरे की जलन और रेडनेस कम हो जाता है। यह प्रकिया 1-2सप्ताह तक लगातार करते रहने से चेहरे में सन बर्न की समस्या से छुटकारा मिल जाता है।
Loading image...
•चेहरे में पिगमेटेशन की समस्या होने पर एक नीबू ले और नीबू क़ो काटकर उसका रस निकालकर नीबू का रस, शहद में मिलाकर चेहरे में 10-15मिनट लगाकर रखे उसके बाद चेहरे क़ो साफ पानी से धो दे। फिर देखे आपके चेहरे में अलग ही निखार आएगा, आपके चेहरे में रंगत आएगी लेकिन यह प्रकिया आप 1-2महीने तक लगातार करेंगे तो आपके चेहरे में पिगमेटेशन की समस्या दूर हो जाएगी।
•आपके चेहरे में झुर्रिया हो गयी है, तो सबसे पहले नीबू क़ो काटकर उसका रस किसी कटोरी निकालकर, शहद में मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे में 10-20मिनट तक लगाकर रखे उसके बाद चेहरे क़ो साफ पानी से धो दे, फिर देखे आपके चेहरे में झुर्रिया गयाब हो जाएगी। लेकिन यह प्रकिया रोजाना 1-2सप्ताह तक करने से चेहरे की झुर्रिया हमेशा क़े लिए हट जाएगी और चेहरे मे अलग ही निखार आएगा।
•चेहरे में डार्क सर्कल की समस्या हर एक व्यक्ति क़ो परेशान करते है, तो ऐसे में चेहरे का डार्क सर्कल हटाने क़े लिए एक चम्मच नीबू क़े रस में एक चम्मच शहद मिक्स करके पेस्ट बनाकर चेहरे मे 10-20मिनट लगाकर रखे उसके बाद चेहरे क़ो पानी से वाश कर दे, आपका चेहरे क़े डार्क सर्कल धीरे -धीरे कम हो जाएंगे।