निम्बू और शहद को चेहरे पर लगाने से क्या-...

image

| Updated on May 14, 2024 | Health-beauty

निम्बू और शहद को चेहरे पर लगाने से क्या-क्या फायदे होते है?

3 Answers
499 views
M

@meenakushwaha2225 | Posted on May 5, 2024

गर्मियों क़े दिनों में चेहरे से जुडी कई सारी समस्याएं होने लगती हैं। तेज धूप में चेहरे में सन बर्न तथा हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या होने लगती है। इन सारी समस्याओं से छुटकारा पाने क़े लिए शहद और नींबू बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके अलावा शहद और नीबू एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल गुण पाया जाता है जो कि चेहरे की बहुत सी समस्याओ से छुटकारा दिलाता है।


•चेहरे में सन बर्न की समस्या होने पर नींबू का रस और शहद दोनों मिलकर चेहरे में 10-15मिनट लगाकर रखने से चेहरे की जलन और रेडनेस कम हो जाता है। यह प्रकिया 1-2सप्ताह तक लगातार करते रहने से चेहरे में सन बर्न की समस्या से छुटकारा मिल जाता है।

 

Loading image...

 

•चेहरे में पिगमेटेशन की समस्या होने पर एक नीबू ले और नीबू क़ो काटकर उसका रस निकालकर नीबू का रस, शहद में मिलाकर चेहरे में 10-15मिनट लगाकर रखे उसके बाद चेहरे क़ो साफ पानी से धो दे। फिर देखे आपके चेहरे में अलग ही निखार आएगा, आपके चेहरे में रंगत आएगी लेकिन यह प्रकिया आप 1-2महीने तक लगातार करेंगे तो आपके चेहरे में पिगमेटेशन की समस्या दूर हो जाएगी।


•आपके चेहरे में झुर्रिया हो गयी है, तो सबसे पहले नीबू क़ो काटकर उसका रस किसी कटोरी निकालकर, शहद में मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे में 10-20मिनट तक लगाकर रखे उसके बाद चेहरे क़ो साफ पानी से धो दे, फिर देखे आपके चेहरे में झुर्रिया गयाब हो जाएगी। लेकिन यह प्रकिया रोजाना 1-2सप्ताह तक करने से चेहरे की झुर्रिया हमेशा क़े लिए हट जाएगी और चेहरे मे अलग ही निखार आएगा।


•चेहरे में डार्क सर्कल की समस्या हर एक व्यक्ति क़ो परेशान करते है, तो ऐसे में चेहरे का डार्क सर्कल हटाने क़े लिए एक चम्मच नीबू क़े रस में एक चम्मच शहद मिक्स करके पेस्ट बनाकर चेहरे मे 10-20मिनट लगाकर रखे उसके बाद चेहरे क़ो पानी से वाश कर दे, आपका चेहरे क़े डार्क सर्कल धीरे -धीरे कम हो जाएंगे।

 

0 Comments
S

@sonamsingh1730 | Posted on May 6, 2024

चलिए दोस्तों आज हम आपको बताते हैं कि नींबू और शहद को चेहरे पर लगाने से क्या होता है:-

अक्सर सभी की ख्वाहिश होती है कि उनका चेहरा खूबसूरत और बेदाग दिखाई दे। लेकिन यह सपना हर किसी का पूरा नहीं हो पता है। क्योंकि आज के समय में धूल मिट्टी,पॉल्यूशन की वजह से चेहरे की रंगत बिगड़ती जा रही है। और जो व्यक्ति धूप और धूल मिट्टी के संपर्क में अधिक रहता है तो उसके चेहरे पर पिगमेंटेशन की समस्या अधिक देखने को मिलती है। और मैं आपको बता दूं कि पिगमेंटेशन की वजह से  स्किन काले रंग की दिखाई पड़ने लगती है। यदि आप भी चाहते हैं कि आपका चेहरा बिल्कुल साफ सुथरा और गोरा दिखाई दे तो इसके लिए मैं आपको कुछ उपाय बताना चाहूंगी जिनको अपना आप अपने चेहरे को चमकदार बना सकते हैं।

 

Loading image...

 

चलिए दोस्तों मैं आपको बताती हूं कि पिगमेंटेशन हटाने के लिए नींबू के साथ शहर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं:-

यदि आप नींबू और शहर का मास्क अपनी स्किन पर लगाते हैं तो इससे स्किन पर होने वाली पिगमेंटेशन से राहत मिलती है। क्योंकि नींबू और शहर में विटामिन सी  की भरपूर मात्रा पाई जाती है। इसके लिए आपको एक चम्मच शहद लेना है और उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिक्स कर लेना है। अब इस पेस्ट को चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगा कर रखना है इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लेना है ऐसा आपको हफ्ते में दो बार करना है कुछ ही दिनों में पिगमेंटेशन की समस्या दूर हो जाएगी।

 

नींबू और शहद का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से दाग धब्बों का कर सकते हैं इलाज:-

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि नींबू में मौजूद एसिडिक तत्व दाग धब्बों को दूर करने में मदद करता है और शहर में मौजूद एंटी माइक्रोबियल गुण यह भी चेहरे के दाग धब्बे को दूर करने में मदद करता है।

 

0 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on May 14, 2024

चलिए हम आपको बताते हैं कि नींबू और शहद  को चेहरे पर लगाने से क्या होता है। शहद और नींबू दोनों के ही अपने-अपने लाभदायक गुण होते हैं, यह दोनों सेहत के लिए  कई प्रकार से फायदेमंद होते हैं। शहर जहां एंटीबैक्टीरियल होता है वही नींबू एंटीवायरल होता है। दोनों ही चीजों का इस्तेमाल हम इंफेक्शन से बचा हुआ इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए घरेलू नुस्खे के रूप में करते हैं। शहद और नींबू स्क्रीन के लिए अलग प्रकार से फायदेमंद होता है यह दोनों स्किन इन्फेक्शन को कम करने का काम करते हैं वही पिगमेंटेशन को भी काम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा नींबू में मौजूद विटामिन सी स्क्रीन के निखार को बढ़ाता है और एजिंग के लक्षणों को काम करता है।

 

दाग धब्बों का इलाज :- नींबू में मौजूद एसिडिक तत्व दाग धब्बों को कम करने में सहायक होता है। शहर में मौजूद एंटी माइक्रोबियल गुण चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने में काफी मददगार होते हैं।

 

Loading image...

 

डार्क सर्कल को कम करें:- डार्क सर्कल हर किसी को हो सकता है लेकिन ज्यादा होने पर यह आपकी खूबसूरती को प्रभावित कर सकता है ऐसी सिचुएशन में आप नींबू और साहित्य का पेस्ट काले घेरों पर लगा सकते हैं। डार्क सर्कल काम करने के साथ-साथ यह चेहरे को हाइड्रेटेड भी रखता है। डार्क सर्कल को कम करने के लिए इसे सोने से पहले आंखों के नीचे लगा ले फिर 20 मिनट बाद धो लें।

 

झुर्रियो को कम करें:- नींबू में एंटीऑक्सीडेंट त्वचा में कोलेजन को बढ़ावा देते हैं वही चेहरे पर पड़ रहे झुर्रियो को कम करते हैं। इसके साथ ही शहर स्किन को मॉइश्चराइज करता है। यह दोनों मिलाकर चेहरे को हाइड्राइड रखते हैं और झुर्रियो को होने से रोकते हैं।

 

सनबर्न में सहायक:- नींबू और शहर का पेस्ट धूप से होने वाले सनबर्न को कम करने में मदद करता है नींबू में विटामिन सी पाया जाता है। जो सनबर्न से बचाव करता है और शहद त्वचा को ठंडक पहुंचती है।

 

0 Comments