पेट मे ऐठन होने पर आप बहुत से घरेलू उपाय कर सकते है -
•मेथी दानो को तवे भून ले फिर पीसकर पाउडर बना ले और पानी मे डालकर पीने से पेट मे ऐठन की समस्या मे काफ़ी आराम मिलता है।
•पुदीने के पत्तों को एक गिलास पानी मे डालकर उसमे थोड़ा सा नीबू निचोड़े और 1-2चम्मच चीनी डालकर शरबत बना कर पीने से पेट मे ऐठन की समस्या मे काफ़ी राहत मिलती है।
•पेट दर्द होने पर आप सौफ को एक गिलास पानी मे डालकर उबाल लीजिये और सौफ वाले पानी छान कर ठंडा होने के बाद पिए पेट दर्द कम हो जायेगा।
Loading image...