क्या है बिलकिस बानो केस ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

SEO Executive | पोस्ट किया |


क्या है बिलकिस बानो केस ?


4
0




| पोस्ट किया


क्या आप जानते हैं क्या है बिलकिस बानो केस नहीं जानते होंगे तो आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताती हूं कि क्या है बिलकिस बानो केस 27 फरवरी 2002 गुजरात में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान भीड़ ने बिलकिस बानो और उनके परिवार पर तब हमला किया था ज़ब वो भाग रहे थे उन्होंने बिल्किस का गैगरेप किया और उनकी तीन साल की बेटी समेत परिवार के साथ 14 लोगों की हत्या कर दी थी।

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


 

हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बिलकिस बानो के केस के बारे मे बातएंगे वर्ष 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड के बाद प्रदेश में दंगे हो गए है,दंगाई करने वाले लोग बिलकिस बानो के घर में घुस गए थे, दंगो से बचने के लिए बानो बिलकिस ने अपने परिवार के साथ एक खेत में छिपकर बैठ गयी थी।इसी दौरान दंगाई करने वाले लोगो ने 21 साल की उम्र बिलकिस बानो जो 5 महीने की गर्भवती थी, उसके साथ सभी दंगो ने मिलकर गैंगरेप किया था।इसी दौरान बानो के परिवार के 6 सदस्य भी गायब हो चुके है,जिनका अभी तक पता नहीं चला है,गैंगरेप के बाद आरोपियों को 2004 में गिरफ्तार कर लिया गया था,वहीं वर्ष 2008 में CBI ने कोर्ट ने गैगरेप आरोपियों को सज़ा दिलवाया लेकिन गुजरात हाईकोर्ट ने आरोपियों को समय से पहले ही 15 अगस्त को रिहा करवा दिया था।

 

लेकिन अब बिलकिस का कहना है कि जब केस का मामला महाराष्ट्र में चला था, तो गुजरात सरकार आरोपियों को रिहा करने का फैसला कैसे ले सकती है? इस मामले को लेकर बानो के वकील शोभा गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ मांगते हुए इस केस को फिर से शुरू करने की इजाजत मांगी है, लेकिन न्यायालय के न्यायाधीश के इस पर गुस्सा करते हुए  कहा है कि इस मामले की सुनवाई में समय लगेगा और बिलकिस बानो को इंसाफ जरुर मिलेगा।Letsdiskuss

 


1
0

| पोस्ट किया


दोस्तों अपने बिलकिस बानो केस के बारे में तो सुना ही होगा आज इस पोस्ट में हम आपको बिल किसबानो के केस के बारे में बताएंगे वर्ष 2002 में गुजरात में गोधरा कांड के बाद प्रदेश में चारों तरफ दंगे भड़क उठे थे दंगाई के चलते बहुत से लोग
बिलकिस बानो के घर में घुस गए उन्हीं से बचने के लिए बिलकिस अपने परिवार वालों के साथ जाकर खेत में छप गई थी लेकिन दंगाइयों ने  मिलकर बिलकिस बानो का गैंग रेप किया बिलकिस बानो 21 वर्ष की थी साथ ही वह गर्भवती भी थी  उन दंगाईयों ने उनकी मां  और परिवार में महिलाओं के साथ भी दुष्कर्म किया यहां तक की उन दंगाईयों ने परिवार के साथ लोगों की हत्या भी कर दी। फिर 2004 में उन गैंग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, और सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में 2008 में 11 आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई।

Letsdiskuss

 


1
0

Picture of the author