Others

क्या है बिलकिस बानो केस ?

image

| Updated on September 15, 2023 | others

क्या है बिलकिस बानो केस ?

3 Answers
288 views
logo

@poonampatel5896 | Posted on September 14, 2023

क्या आप जानते हैं क्या है बिलकिस बानो केस नहीं जानते होंगे तो आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताती हूं कि क्या है बिलकिस बानो केस 27 फरवरी 2002 गुजरात में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान भीड़ ने बिलकिस बानो और उनके परिवार पर तब हमला किया था ज़ब वो भाग रहे थे उन्होंने बिल्किस का गैगरेप किया और उनकी तीन साल की बेटी समेत परिवार के साथ 14 लोगों की हत्या कर दी थी।

Loading image...

1 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on September 14, 2023

हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बिलकिस बानो के केस के बारे मे बातएंगे वर्ष 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड के बाद प्रदेश में दंगे हो गए है,दंगाई करने वाले लोग बिलकिस बानो के घर में घुस गए थे, दंगो से बचने के लिए बानो बिलकिस ने अपने परिवार के साथ एक खेत में छिपकर बैठ गयी थी।इसी दौरान दंगाई करने वाले लोगो ने 21 साल की उम्र बिलकिस बानो जो 5 महीने की गर्भवती थी, उसके साथ सभी दंगो ने मिलकर गैंगरेप किया था।इसी दौरान बानो के परिवार के 6 सदस्य भी गायब हो चुके है,जिनका अभी तक पता नहीं चला है,गैंगरेप के बाद आरोपियों को 2004 में गिरफ्तार कर लिया गया था,वहीं वर्ष 2008 में CBI ने कोर्ट ने गैगरेप आरोपियों को सज़ा दिलवाया लेकिन गुजरात हाईकोर्ट ने आरोपियों को समय से पहले ही 15 अगस्त को रिहा करवा दिया था।

लेकिन अब बिलकिस का कहना है कि जब केस का मामला महाराष्ट्र में चला था, तो गुजरात सरकार आरोपियों को रिहा करने का फैसला कैसे ले सकती है? इस मामले को लेकर बानो के वकील शोभा गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ मांगते हुए इस केस को फिर से शुरू करने की इजाजत मांगी है, लेकिन न्यायालय के न्यायाधीश के इस पर गुस्सा करते हुए कहा है कि इस मामले की सुनवाई में समय लगेगा और बिलकिस बानो को इंसाफ जरुर मिलेगा।Loading image...

1 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 15, 2023

दोस्तों अपने बिलकिस बानो केस के बारे में तो सुना ही होगा आज इस पोस्ट में हम आपको बिल किसबानो के केस के बारे में बताएंगे वर्ष 2002 में गुजरात में गोधरा कांड के बाद प्रदेश में चारों तरफ दंगे भड़क उठे थे दंगाई के चलते बहुत से लोग
बिलकिस बानो के घर में घुस गए उन्हीं से बचने के लिए बिलकिस अपने परिवार वालों के साथ जाकर खेत में छप गई थी लेकिन दंगाइयों ने मिलकर बिलकिस बानो का गैंग रेप किया बिलकिस बानो 21 वर्ष की थी साथ ही वह गर्भवती भी थी उन दंगाईयों ने उनकी मां और परिवार में महिलाओं के साथ भी दुष्कर्म किया यहां तक की उन दंगाईयों ने परिवार के साथ लोगों की हत्या भी कर दी। फिर 2004 में उन गैंग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, और सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में 2008 में 11 आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई।

Loading image...

1 Comments