हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बिलकिस बानो के केस के बारे मे बातएंगे वर्ष 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड के बाद प्रदेश में दंगे हो गए है,दंगाई करने वाले लोग बिलकिस बानो के घर में घुस गए थे, दंगो से बचने के लिए बानो बिलकिस ने अपने परिवार के साथ एक खेत में छिपकर बैठ गयी थी।इसी दौरान दंगाई करने वाले लोगो ने 21 साल की उम्र बिलकिस बानो जो 5 महीने की गर्भवती थी, उसके साथ सभी दंगो ने मिलकर गैंगरेप किया था।इसी दौरान बानो के परिवार के 6 सदस्य भी गायब हो चुके है,जिनका अभी तक पता नहीं चला है,गैंगरेप के बाद आरोपियों को 2004 में गिरफ्तार कर लिया गया था,वहीं वर्ष 2008 में CBI ने कोर्ट ने गैगरेप आरोपियों को सज़ा दिलवाया लेकिन गुजरात हाईकोर्ट ने आरोपियों को समय से पहले ही 15 अगस्त को रिहा करवा दिया था।
लेकिन अब बिलकिस का कहना है कि जब केस का मामला महाराष्ट्र में चला था, तो गुजरात सरकार आरोपियों को रिहा करने का फैसला कैसे ले सकती है? इस मामले को लेकर बानो के वकील शोभा गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ मांगते हुए इस केस को फिर से शुरू करने की इजाजत मांगी है, लेकिन न्यायालय के न्यायाधीश के इस पर गुस्सा करते हुए कहा है कि इस मामले की सुनवाई में समय लगेगा और बिलकिस बानो को इंसाफ जरुर मिलेगा।Loading image...