सर्वाइकल कैंसर क्या होता है?

R

| Updated on July 25, 2019 | Health-beauty

सर्वाइकल कैंसर क्या होता है?

1 Answers
600 views
S

@sweetysharma7577 | Posted on July 25, 2019

कैंसर एक खतरनाक बीमारी है इस बात से तो हम सभी अवगत है लेकिन ये सर्वाइकल कैंसर क्या है। सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाले कैंसर का एक रुप है जिसके कारण हर साल होने वाली मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है, और यह बड़ी बीमारी एक गंभीर बीमारी का रूप लेती जा रही है |



Loading image...courtesy-India Today

ऐसे में अभी भी कई लोगों को यह बात मालूम ही नहीं है की यह किस बला का नाम है जो हर महिला को जानना जरुरी है कि सर्वाइकल कैंसर क्या है और इससे बचाव के क्या तरीके है।
गर्भाशय में कोशिकाओं की अनियमित वृद्धि को सर्वाइकल कैंसर कहा जाता है। कैंसर का ये रुप गर्भाशय ग्रीवा से शुरू होता है और धीरे-धीरे शरीर के दूसरे हिस्सों में फैलने लगता है। इसके लक्षण तब तक स्पष्ट दिखाई नहीं देते हैं जब तक कैंसर का ये रुप बढ़ी हुयी अवस्था में ना आ जाये। यही वजह है इसे गंभीर बीमारी कहा जाता है |

सबसे ध्यान रखने योग्य बात यह है की महिलाओं में किसी भी उम्र में सर्वाइकल कैंसर हो सकता है, खासकर 35 साल की उम्र पार कर लेने के बाद इसका ख़तरा ज्यादा बढ़ जाता है।

सर्वाइकल कैंसर होने के कारण


- असुरक्षित यौन सम्बन्ध

- गर्भनिरोधक गोलियों का ज्यादा सेवन

- एचआईवी संक्रमण

- अल्कोहल, सिगरेट का सेवन का अधिक मात्रा में सेवन

- आनुवंशिक कारण


0 Comments
सर्वाइकल कैंसर क्या होता है? - letsdiskuss