Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sanya Chopra

Makeup artist at Jawed Habib | पोस्ट किया |


IRNSS-1I नेविगेशन सैटेलाइट क्या है?


0
0




Delhi Press | पोस्ट किया


आईएनआरएसएस-1आई 'मेक इन इंडिया' प्रोजेक्ट के तहत स्वदेशी तकनीक से बनाया गया नेविगेशन सैटेलाइट है | भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने नेविगेशन सैटेलाइट आईएनआरएसएस-1आई को गुरुवार को लॉन्च किया | इसरो ने इसे पीएसएलवी-सी41 रॉकेट के जरिए आंध्र के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से सुबह गुरुवार सुबह 4.04 बजे लॉन्च किया |


इसरो का कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-6ए सफल नहीं हो पाया | आईएनआरएसएस-१ आई 'मेक इन इंडिया' प्रोजेक्ट के तहत स्वदेशी तकनीक से बनाया गया नेविगेशन सैटेलाइट है | आईएनआरएसएस-1आई, आईआरएनएसएस-1 सीरीज के आईएनआरएसएस-1एच सैटेलाइट की जगह लेगा | इस सैटेलाइट की लॉन्चिंग पिछले साल 31 अगस्त को फेल रही थी | इस सैटेलाइट की सहायता से भारतीय नेविगेशन मैप सिस्टम नाविक की ताकत बढ़ जाएगी |


Letsdiskuss



31
0

');