Others

मोहब्बत क्या है?

| Updated on December 26, 2022 | others

मोहब्बत क्या है?

3 Answers
499 views
C

@chhavityagi1688 | Posted on February 22, 2020

हे हे हे..
आ हा हा हा
हो हो हो..
आ हा हा हा..

[मोहब्बत, दिल का सकून है ऐतबार
मोहब्बत, दिल की तड़प है ये इंतज़ार] x २

हो, देखा है आज हमने सनम
आप की आंखो में प्यार
मोहब्बत, दिल का सुकून है ऐतबार
मोहब्बत, दिल की तड़प है ये इंतज़ार
देखा है आज हमने सनम
आप की आंखो मे प्यार
मोहब्बत, दिल का सुकून है ऐतबार
मोहब्बत, दिल की तड़प है ये इंतज़ार



हे हे हे..
आ हा हा आ आ
इश्क है चाहत का नशा
तुझको नही है पता
जिसने किया वो जाने है

कैसा है इसका मज़ा
इसमें मिलन की है बेखुदी
इसमें जुदाई भी है
इस में वफाओ का रंग है
बेवफाई भी है

[प्यार में जीते मरते हैं
हम आशिक दीवाने..] x २
मोहब्बत, दिल की अदा है यह इक्तियार
मोहब्बत, दिल की तड़प है यह इंतज़ार


आ आ आ..
आ हा हा हा..
आ आ आ..
ओ हो हो हो..
इस में हकीकत है छुपी
इस में कहानी भी है ओ..
इसके लबों पे हसी है तो
आंखो में पानी भी है
इस में तो है बेचैनियां
इस में करार भी है
जीत है जो इस खेल में
इस में तो हार भी है
इस में जलके मरते हैं
उल्फत के परवाने..
हो.. इस में जलके मरते हैं
उल्फत के परवाने..

मोहब्बत, करती है दिल को बेक़रार
मोहब्बत, दिल की तड़प है यह इंतज़ार
मोहब्बत, दिल का सुकून है ऐतबार
मोहब्बत, दिल की तड़प है यह इंतज़ार
हो, देखा है आज हमने सनम
आप की आंखो में प्यार..



उम्मीद है ये गाना सुन कर आपको मोहब्बत का मतलब समझ आ जायगा ।


1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 24, 2022

मोहब्बत क्या है चलिए मैं आपको इस आर्टिकल में बताते है। मोहब्बत शब्द मुस्लिम लोगों में इस्तेमाल किया जाता है जिसे हमारे हिंदू धर्म के लोग प्यार कहते हैं। मोहब्बत एक इंसान को दूसरे इंसान से होती है। जैसे कि हमारे हिंदू धर्म में एक लड़का एक लड़की से प्यार करता है और शादी के लिए कहता है तो उसके घर वाले घर वाले मना कर देते हैं और बाद में लड़का और लड़की एक दूसरे को लेकर भाग जाते हैं क्योंकि वे एक दूसरे से बिछड़ना नहीं चाहते हैं। मोहब्बत करना कोई आसान काम नहीं होता है।Loading image...

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 25, 2022

मोहब्बत दो दिलों का मेल होता है जिसमें व्यक्ति एक दूसरे को बिना किसी स्वार्थ के प्रेम करता है। मोहब्बत एक ऐसा लब्ज है जिसे व्यक्ति अपने द्वारा बया नहीं कर सकता है। क्योंकि मोहब्बत एक एहसास करने वाली चीज होती है। जो किसी खास व्यक्ति के लिए ही आती है।जरूरी नहीं मोहब्बत गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड में ही हो। यह मोहब्बत हमारे माता-पिता भाई बहनों और हमारे करीबी रिश्तेदार से भी हो सकती है। मोहब्बत ही होती है जो दो व्यक्तियों को आपस में प्रेम करना सिखाती है।Loading image...

1 Comments
मोहब्बत क्या है?