‘ऑक्सी कन्या शिशु विकास कार्यक्रम’ क्या ...

P

| Updated on April 21, 2018 | News-Current-Topics

‘ऑक्सी कन्या शिशु विकास कार्यक्रम’ क्या है ?

1 Answers
782 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on April 21, 2018

बेटियों को जन्म से पहले मार देने का तो जैसे आज कल चलन हो गया है | बेटी है तो उसको होने से पहले ही ख़त्म कर दो | बस इसी सोच को बदलने के लिए स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख कंपनी "ऑक्सी" ने कहा कि वह देश में जन्म लेने वाली हर नवजात बच्ची के नाम पर 11 हजार रुपये की एक एफडी जमा कराएगी |
इसका सिर्फ एक ही मकसद है कि देश में लिंगानुपात का अंतर कम हो और जन्म लेने वाली लड़कियों की शिक्षा और पेशेवर लक्ष्यों को पाने में मदद करना है |ऑक्सी ने कहा कि वह ‘ऑक्सी कन्या शिशु विकास कार्यक्रम’ के तहत देश भर में इसके लिए पंजीकरण कराने वाले माता-पिता को बच्ची के जन्म के वक्त 11 हजार रुपये की एफडी देगी |
ऑक्सी एक हेल्थ केयर के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है | ऑक्सी हेल्थकेयर के 1500 शहरों में 2 लाख से ज्यादा सेंटर मौजूद हैं | ऑक्सी का उठाया ये कदम देश में लड़कियों कि अपनी एक विशेष जगह निर्धारित करेगा | और ऐसा करने से जो लोग बेटी को जन्म से पहले ही मार देते है ,उसमे भी सुधार होगा |
Loading image...
0 Comments